केरल उच्च न्यायालय ने धोखाधड़ी के मामले में अभिनेत्री सनी लियोनी की गिरफ्तारी पर रोक लगाई

By भाषा | Updated: February 10, 2021 13:49 IST2021-02-10T13:49:37+5:302021-02-10T13:49:37+5:30

Kerala High Court prohibits arrest of actress Sunny Leone in fraud case | केरल उच्च न्यायालय ने धोखाधड़ी के मामले में अभिनेत्री सनी लियोनी की गिरफ्तारी पर रोक लगाई

केरल उच्च न्यायालय ने धोखाधड़ी के मामले में अभिनेत्री सनी लियोनी की गिरफ्तारी पर रोक लगाई

कोच्चि, 10 फरवरी केरल उच्च न्यायालय ने कथित धोखाधड़ी के एक मामले में आरोपी अभिनेत्री सनी लियोनी को केरल पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने पर बुधवार को रोक लगा दी।

उल्लेखनीय है कि एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने शिकायत दर्ज कराई है कि लियोनी वर्ष 2019 में यहां आयोजित कार्यक्रम में आने के लिए 29 लाख रुपये लेने के बावजूद कार्यक्रम में नहीं पहुंची।

न्यायमूर्ति अशोक मेनन ने लियोनी उर्फ करणजीत कौर वोहरा, उनके पति डेनियल वेबर एवं अन्य व्यक्ति की अग्रिम जमानत याचिका पर यह अंतरिम आदेश सुनाया।

अदालत ने अपराध शाख को निर्देश दिया कि वह याचिकाकर्ताओं को तबतक गिरफ्तार नहीं करे जबतक उन्हें भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-41(ए) (पुलिस के समक्ष उपस्थित होने का नोटिस) के तहत नोटिस नहीं दिया जाए।

अदालत ने याचिका स्वीकार कर ली और शियाज को नोटिस जारी किया। उसी ने शिकायत दर्ज कराई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala High Court prohibits arrest of actress Sunny Leone in fraud case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे