केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर किया रक्तदान

By भाषा | Updated: October 1, 2021 16:43 IST2021-10-01T16:43:48+5:302021-10-01T16:43:48+5:30

Kerala Health Minister donates blood on National Voluntary Blood Donation Day | केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर किया रक्तदान

केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर किया रक्तदान

तिरुवनंतपुरम, एक अक्टूबर केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जार्ज ने शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के तहत शहर के समीप थाइकौड में सरकारी महिला एवं बाल अस्पताल में रक्तदान किया।

मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए कदम उठा रहा है। उन्होंने लोगों से रक्तदान के लिए आगे आने की अपील है।

जार्ज ने स्वास्थ्य विभाग, केरल राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी, विभिन्न ब्लड बैंकों तथा रक्तदाता संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किये यगे ‘सस्नेहम सहजीविकाई’ नामक अभियान के तहत रक्तदान किया।

मंत्री ने बाद में एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ स्वास्थ्य विभाग रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए कदम उठा रहा है । जो लोग स्वस्थ हैं वे सभी डॉक्टर से सलाह लेकर रक्तदान कर सकते हैं।’’

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि अपने साथी मानवों के प्रति करूणा एवं सामाजिक प्रतिबद्धता मानवता की बुनियाद है और रक्तदान उसके अहम परिचायकों में एक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala Health Minister donates blood on National Voluntary Blood Donation Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे