केरल सरकार समझदार है और जो भी करने की जरूरत है, वह कर रही है : गोपी
By भाषा | Updated: September 21, 2021 18:02 IST2021-09-21T18:02:09+5:302021-09-21T18:02:09+5:30

केरल सरकार समझदार है और जो भी करने की जरूरत है, वह कर रही है : गोपी
तिरुवनंतपुरम, 21 सितंबर पाला बिशप की विवादास्पद 'नारकोटिक जिहाद' वाली टिप्पणी के संबंध में कथित निष्क्रियता को लेकर विपक्ष के निशाने पर आई केरल सरकार का समर्थन करते हुए राज्यसभा सदस्य सुरेश गोपी ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन नीत सरकार ‘समझदार’ है और जो भी किये जाने की जरूरत है, उसे वह कर रही है।
अभिनेता एवं नेता गोपी की यह टिप्पणी पत्रकारों के इस सवाल के जवाब में आई है कि विवाद में राज्य सरकार द्वारा हस्तक्षेप करने का समय क्या बीत चुका है?
गोपी ने कहा कि विजयन और उनके मंत्रिमंडल को स्थिति की जानकारी है और इसलिए, उन्हें वह करने की अनुमति दी जानी चाहिए, जो उन्हें करना है। उन्होंने हाल में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर त्रिशूर सीट से किस्मत अज़माई थी लेकिन हार का सामना करना पड़ा था।
उन्होंने कहा कि अगर वे जो करते हैं उसमें कोई कमी होती या यदि वह राष्ट्रीय हित में नहीं है, तो उनकी आलोचना की जा सकती है क्योंकि देश और यहां के लोगों का हित सर्वोपरि है।
सांसद ने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि मुख्यमंत्री उनके या उनकी सरकार के खिलाफ की गई हर टिप्पणी का जवाब दें और वह "राजनीतिक नेता नहीं, बल्कि एक प्रशासक" हैं।
गोपी ने कहा, “उन्हें (मुख्यमंत्री को) अपने पद की गरिमा को बनाए रखना है। उन्हें जवाब क्यों देना चाहिए? उन्हें काम करना चाहिए।”
गोपी की टिप्पणी का महत्व इसलिए है क्योंकि बिशप की टिप्पणी के संबंध में वाम सरकार और मुख्यमंत्री की चुप्पी और कार्रवाई में कथित कमी को लेकर विभिन्न हलकों से आलोचना हो रही है।
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि माकपा और राज्य सरकार राजनीतिक लाभ के लिए केरल में सांप्रदायिक सद्भाव के बिगड़ने का चुपचाप इंतजार कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।