केरल सरकार ने केटीएम के साथ मिलकर एर्णाकुलम जिले में मुफ्त टीकाकरण अभियान शुरू किया

By भाषा | Published: July 22, 2021 04:36 PM2021-07-22T16:36:29+5:302021-07-22T16:36:29+5:30

Kerala government in association with KTM launches free vaccination campaign in Ernakulam district | केरल सरकार ने केटीएम के साथ मिलकर एर्णाकुलम जिले में मुफ्त टीकाकरण अभियान शुरू किया

केरल सरकार ने केटीएम के साथ मिलकर एर्णाकुलम जिले में मुफ्त टीकाकरण अभियान शुरू किया

कोच्चि, 22 जुलाई केरल ट्रैवल मार्ट (केटीएम)और केरल सरकार ने मिलकर बृहस्पतिवार को एर्णाकुलम जिले में मुफ्त कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया ताकि पर्यटन उद्योग को फिर से गति दी जा सके जो गत एक साल से महामारी की वजह से सुस्त है।

केटीएम द्वारा यहां जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक कोच्चि के महापौर एम अनिल कुमार और एर्णाकुलम के जिलाधिकारी जफर मलिक ने तीन दिवसीय टीकाकरण अभियान की शुरुआत उपनगर मराडू में की, इसके साथ ही पर्यटन क्षेत्र से जुड़े 2,500 लोगों के टीकाकरण की शुरुआत हुई।

टीकाकरण अभियान के आयोजकों के मुताबिक यह अभियान कोचिन बाईपास के पास बीटीएच सरोवरम से शुरू हुआ । इसका उदेश्य महामारी की संभावित तीसरी लहर को रोकना है ।

यह अभियान राज्यव्यापी अभियान का हिस्सा है ताकि पर्यटन क्षेत्र से जुड़े सभी का टीकाकरण किया जा सके और पर्यटक स्थलों को पूर्ण टीकाकरण क्षेत्र बनाया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala government in association with KTM launches free vaccination campaign in Ernakulam district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे