केरल सरकार ने लॉकडाउन एक सप्ताह बढ़ाने की घोषणा की

By भाषा | Updated: May 21, 2021 19:24 IST2021-05-21T19:24:06+5:302021-05-21T19:24:06+5:30

Kerala government announces extension of lockdown one week | केरल सरकार ने लॉकडाउन एक सप्ताह बढ़ाने की घोषणा की

केरल सरकार ने लॉकडाउन एक सप्ताह बढ़ाने की घोषणा की

तिरुवनंतपुरम, 21 मई केरल सरकार ने कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लागू राज्यव्यापी लॉकडाउन एक सप्ताह यानी 30 मई तक बढ़ाने की शुक्रवार को घोषणा की।

पूर्व में सप्ताहांत पाबंदियों और लॉकडाउन जैसी पाबंदियों से प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में कोई कमी नहीं दिखने के बाद राज्य में 8 मई से लॉकडाउन लागू है।

16 मई को, लॉकडाउन 23 मई तक बढ़ा दिया गया था।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने साथ ही 16 मई से तीन जिलों- तिरुवनंतपुरम, एर्णाकुलम और त्रिशूर में लागू ‘‘ट्रिपल लॉकडाउन’’ उपायों को वापस लेने की भी घोषणा की।

हालांकि, मलाप्पुरम जिले में ‘‘ट्रिपल लॉकडाउन’’ जारी रहेगा।

केरल में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान मामलों और मौतों की भारी वृद्धि देखी जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala government announces extension of lockdown one week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे