केरल सोना तस्करी मामला : जांच में शामिल पुलिस अधिकारी की हत्या की साजिश का खुलासा

By भाषा | Updated: August 9, 2021 01:07 IST2021-08-09T01:07:27+5:302021-08-09T01:07:27+5:30

Kerala gold smuggling case: Conspiracy to kill police officer involved in investigation revealed | केरल सोना तस्करी मामला : जांच में शामिल पुलिस अधिकारी की हत्या की साजिश का खुलासा

केरल सोना तस्करी मामला : जांच में शामिल पुलिस अधिकारी की हत्या की साजिश का खुलासा

कोझिकोड (केरल), आठ अगस्त केरल में सोने की तस्करी के एक मामले से जुड़े कुछ प्रमुख आरोपियों द्वारा कथित तौर पर एक पुलिस अधिकारी की हत्या की साजिश रचने का खुलासा हुआ है। केरल पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह मामला कारीपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के जरिए सोने की तस्करी होने का है। जिस पुलिस अधिकारी की हत्या की साजिश रची गयी थी वह राज्य पुलिस के उस विशेष दल के सदस्य हैं, जोकि इस मामले की जांच कर रहे हैं।

इस साजिश के बारे में पुलिस को उस समय पता चला जब सोना तस्करी गिरोह के सदस्य रियाज के मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच की गयी। रियाज को 30 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सोना तस्करी गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस उपनिरीक्षक रैंक के एक अधिकारी को जान से मारने की धमकी मिली थी।

हाल ही में सीमा शुल्क आयुक्तालय ने इस मामले से जुड़े प्रमुख आरोपी अर्जुन अयांकी को गिरफ्तार किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala gold smuggling case: Conspiracy to kill police officer involved in investigation revealed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे