केरल : सहकारी समिति के बैंक से चोरी हुआ तीन करोड़ रुपये मूल्य का सोना, नकदी

By भाषा | Updated: July 27, 2021 00:20 IST2021-07-27T00:20:28+5:302021-07-27T00:20:28+5:30

Kerala: Gold, cash worth Rs 3 crore stolen from cooperative society's bank | केरल : सहकारी समिति के बैंक से चोरी हुआ तीन करोड़ रुपये मूल्य का सोना, नकदी

केरल : सहकारी समिति के बैंक से चोरी हुआ तीन करोड़ रुपये मूल्य का सोना, नकदी

पलक्कड़ (केरल), 26 जुलाई पलक्कड़ में एक सहकारी समिति बैंक से करीब तीन करोड़ रुपये मूल्य के सोने और नकदी की चोरी हुई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मारुथारोड कोऑपरेटिव रूरल क्रेडिट सोसाइटी बैंक के कर्मचारियों ने सोमवार सुबह करीब साढ़े सात किलो सोना और 18,000 रुपये नकद गायब पाया। पुलिस ने बताया कि लुटेरों ने बैंक में घुसने के लिए हाइड्रोलिक कटर का इस्तेमाल किया था और बैंक के स्ट्रॉन्ग रूम में घुस गए। लुटेरे अपने साथ बैंक में सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए।

पुलिस ने बताया कि वह आस पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ताकि बदमाशों का कोई सुराग मिल सके। उन्होंने बताया कि बैंक शुक्रवार शाम को बंद हुआ था और सोमवार सुबह खुला। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर समूचे राज्य में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala: Gold, cash worth Rs 3 crore stolen from cooperative society's bank

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे