कोट्टायम (केरल), एक नवंबर अपने पिता द्वारा कथित तौर पर तेजाब फेंकने से गंभीर रूप से झुलसे 31 वर्षीय व्यक्ति की सोमवार को यहां एक अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
तेजाब फेंकने की घटना 23 सितंबर को कोट्टायम के पास पाला में हुई थी। पुलिस ने कहा कि 61 वर्षीय पिता ने पारिवारिक विवाद के बाद अपने बेटे पर कथित तौर पर हमला किया।
पुलिस ने बताया कि हमले में 71 प्रतिशत झुलसे व्यक्ति की सोमवार को यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गयी। आरोपी को घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। वह अभी न्यायिक हिरासत में है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।