केरल ने संक्रमण दर के संबंध में स्थानीय निकायों के स्पष्टीकरण के आधार पर लॉकडाउन बढ़ाया

By भाषा | Updated: June 29, 2021 21:43 IST2021-06-29T21:43:52+5:302021-06-29T21:43:52+5:30

Kerala extends lockdown based on clarifications from local bodies regarding infection rate | केरल ने संक्रमण दर के संबंध में स्थानीय निकायों के स्पष्टीकरण के आधार पर लॉकडाउन बढ़ाया

केरल ने संक्रमण दर के संबंध में स्थानीय निकायों के स्पष्टीकरण के आधार पर लॉकडाउन बढ़ाया

तिरुवनंतपुरम, 29 जून केरल में कोविड-19 के मामलों में अनुमान के मुताबिक कमी नहीं आने के बाद राज्य सरकार ने मंगलवार को तय किया कि लॉकडाउन की अवधि को और एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया जाए।

राज्य में मंगलवार को संक्रमण के 13,550 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 29,10,507 हो गयी है। वहीं संक्रमण से हाल ही में 104 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या 13,093 हो गयी है।

कोविड समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महामारी के प्रसार को ध्यान में रखते हुए वर्गीकरण में कुछ-कुछ बदलाव किए गए हैं।

पिछले सात दिनों की औसत संक्रमण दर के आधार पर स्थानीय निकायों का पुन:वर्गीकरण किया गया है।

उसके आधार पर 165 स्थानीय निकायों को श्रेणी-ए (जहां संक्रमण की दर छह प्रतिशत से कम है) में रखा गया है, वहीं श्रेणी-बी में 473 (जहां संक्रमण की दर 6-12 प्रतिशत है), श्रेणी-सी में 316 (जहां संक्रमण की 12-18 प्रतिशत है) और श्रेणी-डी में 80 स्थानीय निकाय है जहां संक्रमण की दर 18 प्रतिशत से ज्यादा है।

विजयन ने कहा कि नयी पाबंदियां बृहस्पतिवार से प्रभावी होंगी।

उन्होंने बताया, ‘‘संक्रमण की औसत दर अभी भी 10 प्रतिशत से ऊपर है, लेकिन यह 29.75 प्रतिशत से कम हो गया है। संक्रमण की दर में कमी नजर नहीं आ रही है। लॉकडाउन हमेशा जारी नहीं सकता। इसलिए छूट दी गयी थी, चिंता की बात यह है कि संक्रमण की औसत दर 10 प्रतिशत से नीचे नहीं आ रही है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले सप्ताह के आंकड़े दिखाते हैं कि मरीजों की संख्या में कुछ खास कमी नहीं आयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala extends lockdown based on clarifications from local bodies regarding infection rate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे