केरल : भाकपा के राज्य इकाई प्रमुख ने पुलिस के बारे में एनी राजा के बयान को खारिज किया

By भाषा | Updated: September 4, 2021 15:30 IST2021-09-04T15:30:16+5:302021-09-04T15:30:16+5:30

Kerala: CPI state unit chief refutes Annie Raja's statement about police | केरल : भाकपा के राज्य इकाई प्रमुख ने पुलिस के बारे में एनी राजा के बयान को खारिज किया

केरल : भाकपा के राज्य इकाई प्रमुख ने पुलिस के बारे में एनी राजा के बयान को खारिज किया

वाम शासित केरल में राज्य महिलाओं के प्रति कथित तौर पर बढ़ते अत्याचार को लेकर भाकपा नेता एनी राजा द्वारा प्रदेश पुलिस पर निशाना साधते हुए दिए गए बयान के कुछ दिनों बाद शनिवार को भाकपा की राज्य इकाई के प्रमुख कनम राजेंद्रन ने इस टिप्पणी को खारिज करते हुए कहा कि राज्य के नेताओं को पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर कोई शिकायत नहीं है। राजेंद्रन ने भाकपा की वरिष्ठ नेता की आलोचना को पार्टी का ‘आंतरिक मामला’ करार दिया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक रूप से विवाद उत्पन्न करने की कोई जरूरत नहीं है। हालांकि, वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरण ने एनी राजा की उनकी राज्य पुलिस में ‘आरएसएस गिरोह’ वाली टिप्पणी के लिए आलोचना की। बता दें कि भाकपा केरल में माकपा नीत एलडीएफ (वाम लोकतांत्रिक मोर्चा) सरकार में साझेदार है। भाकपा के राज्य सचिव कनम राजेंद्रन से जब नयी दिल्ली में संवाददाताओं ने इस मामले पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘‘ केरल में किसी भी वरिष्ठ भाकपा नेता ने राज्य पुलिस की कार्यप्रणाली की आलोचना नहीं की है। पार्टी की राज्य इकाई की भी बल के खिलाफ ऐसी कोई राय नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि पार्टी की राज्य इकाई ने पहले ही इस मामले में अपने रुख से एनी राजा और राष्ट्रीय नेतृत्व को यहां चल रही भाकपा की बैठक में अवगत करा दिया है। गौरतलब है कि नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन वीमन की राष्ट्रीय महासचिव एनी राजा ने गत बुधवार को पार्टी को असहज करते हुए आरोप लगाया था कि पुलिस की निष्क्रियता की वजह से राज्य में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने पुलिस के खिलाफ विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि उन्हें आशंका है कि केरल पुलिस की महिलाओं के खिलाफ अपराध के प्रति निष्क्रियता की वजह उसमें आरएसएस गिरोह की मौजूदगी है। बता दें कि केरल में गृह विभाग मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के अधीन है। इस बीच, केंद्रीय मंत्री मुरलीधरण शनिवार को एनी राजा की राज्य पुलिस में ‘आरएसएस गिरोह’ की कथित मौजूदगी संबंधी टिप्पणी के खिलाफ सामने आए और कहा कि ‘कुप्रबंधन और उद्दडंता’ के लिए संघ परिवार को नहीं बल्कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा कि कांग्रेस और मार्क्सवादी पार्टी नेता अपना कुप्रबंधन, अक्षमता और भ्रष्टाचार छिपाने के लिए संघ परिवार की आड़ ले रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अपनी नाकामी के लिए आरएसएस को जिम्मेदार ठहराना मूर्खतापूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस हमले के पीछे असली कारण भाजपा और संघ परिवार का राज्य के समाज में बढ़ता प्रभाव है। मुरलीधरण ने कहा, ‘‘आरएसएस कार्यालय नहीं बल्कि एकेजी सेंटर वह स्थान है जहां पर आपको अपनी शिकायत के समाधान के लिए जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala: CPI state unit chief refutes Annie Raja's statement about police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :BJP