केरल : ब्रिटेन से लौटे 32 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, 5,000 से ज्यादा नए मामले

By भाषा | Updated: December 31, 2020 22:08 IST2020-12-31T22:08:42+5:302020-12-31T22:08:42+5:30

Kerala: Corona infection confirmed in 32 people returned from UK, more than 5,000 new cases | केरल : ब्रिटेन से लौटे 32 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, 5,000 से ज्यादा नए मामले

केरल : ब्रिटेन से लौटे 32 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, 5,000 से ज्यादा नए मामले

तिरुवनंतपुरम, 31 दिसंबर केरल में बृहस्पतिवार को कोविड -19 के 5,215 नए मामले सामने आए और 30 मरीजों की मौत हो गई। ब्रिटेन से हाल ही में राज्य लौटे 32 लोगों में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने बृहस्पतिवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि ब्रिटेन से लौटे लोगों के नमूनों को जांच के लिए पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजा गया है, ताकि उनमें वायरस के नए प्रकार के होने या नहीं होने की पुष्टि की जा सके।

उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक कुल 7,60,932 संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 6,92,480 मरीज उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं और 65,202 लोगों का इलाज चल रहा है। राज्य में अभी तक कुल 3,072 लोगों की कोविड-19 से मृत्यु हुई है।

राज्य के विभिन्न जिलों में फिलहाल 2,34,063 लोगों को निगरानी में रखा गया है जिनमें से 12,232 अस्पताल में भर्ती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala: Corona infection confirmed in 32 people returned from UK, more than 5,000 new cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे