केरल में कोरोना वायरस मामलाः रात का कर्फ्यू और रविवार लॉकडाउन जारी, पूर्ण तालाबंदी पर क्या बोले सीएम विजयन
By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 4, 2021 21:41 IST2021-09-04T21:40:47+5:302021-09-04T21:41:55+5:30
केरल में संक्रमण के 41,81,137 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 21,422 पर पहुंच गई हैं।

केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 29,682 नए मामले सामने आए।
तिरुवनंतपुरमः केरल सरकार ने शनिवार को फैसला किया है कि राज्य भर में रात का कर्फ्यू और रविवार का तालाबंदी जारी रहेगी। राज्य में कोरोनो वायरस का मामला बढ़ता जा रहा है। केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 29,682 नए मामले सामने आए।
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शनिवार को समीक्षा बैठक के बाद इस फैसले की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ने 29,682 नए कोरोनो वायरस मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से 142 लोगों ने शनिवार को वायरस से दम तोड़ दिया। केरल में देश में कुल मामलों का 70% से अधिक और कुल मौतों का एक तिहाई हिस्सा रहा है।
Kerala has reported 29,682 new #COVID19 cases, 25,910 recoveries and 142 deaths today. Active cases at 2,50,065 & death toll at 21,422 in the state. Test positivity rate stands at 17.54%: Kerala CM Pinarayi Vijayan pic.twitter.com/sec6RCFnUZ
— ANI (@ANI) September 4, 2021
पिछले कुछ दिनों से लगातार संक्रमण के मामलों में वृद्धि से जूझ रहे केरल में पिछले एक दिन में महामारी से 142 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमण की दर में मामूली गिरावट भी देखी गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक केरल में संक्रमण के 41,81,137 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 21,422 पर पहुंच गई हैं।
अब तक कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद कुल 39,09,096 लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में केरल में 2,50,065 मरीज उपचाराधीन हैं। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी राज्य में पूर्ण तालाबंदी से इनकार करते हुए कहा था कि यह अर्थव्यवस्था और आजीविका के लिए एक बड़ा संकट पैदा करेगा।