केरल में कोरोना वायरस मामलाः रात का कर्फ्यू और रविवार लॉकडाउन जारी, पूर्ण तालाबंदी पर क्या बोले सीएम विजयन

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 4, 2021 21:41 IST2021-09-04T21:40:47+5:302021-09-04T21:41:55+5:30

केरल में संक्रमण के 41,81,137 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 21,422 पर पहुंच गई हैं।

Kerala continue night curfew Sunday lockdown as state records almost 30k Covid cases says CM Vijayan | केरल में कोरोना वायरस मामलाः रात का कर्फ्यू और रविवार लॉकडाउन जारी, पूर्ण तालाबंदी पर क्या बोले सीएम विजयन

केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 29,682 नए मामले सामने आए।

Highlightsमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ने 29,682 नए कोरोनो वायरस मामले दर्ज किए।142 लोगों ने शनिवार को वायरस से दम तोड़ दिया।केरल में देश में कुल मामलों का 70% है।

तिरुवनंतपुरमः केरल सरकार ने शनिवार को फैसला किया है कि राज्य भर में रात का कर्फ्यू और रविवार का तालाबंदी जारी रहेगी। राज्य में  कोरोनो वायरस का मामला बढ़ता जा रहा है। केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 29,682 नए मामले सामने आए।

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शनिवार को समीक्षा बैठक के बाद इस फैसले की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ने 29,682 नए कोरोनो वायरस मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से 142 लोगों ने शनिवार को वायरस से दम तोड़ दिया। केरल में देश में कुल मामलों का 70% से अधिक और कुल मौतों का एक तिहाई हिस्सा रहा है।

पिछले कुछ दिनों से लगातार संक्रमण के मामलों में वृद्धि से जूझ रहे केरल में पिछले एक दिन में महामारी से 142 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमण की दर में मामूली गिरावट भी देखी गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक केरल में संक्रमण के 41,81,137 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 21,422 पर पहुंच गई हैं।

अब तक कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद कुल 39,09,096 लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में केरल में 2,50,065 मरीज उपचाराधीन हैं। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी राज्य में पूर्ण तालाबंदी से इनकार करते हुए कहा था कि यह अर्थव्यवस्था और आजीविका के लिए एक बड़ा संकट पैदा करेगा।

Web Title: Kerala continue night curfew Sunday lockdown as state records almost 30k Covid cases says CM Vijayan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे