केरल: 'भारत जोड़ो यात्रा' के लिए 2000 नहीं दिए तो फेंक दी सब्जियां, दुकानदार को धमकाया, कांग्रेस ने तीन कार्यकर्ताओं को निलंबित किया

By विनीत कुमार | Published: September 16, 2022 12:39 PM2022-09-16T12:39:05+5:302022-09-16T12:54:01+5:30

कांग्रेस पार्टी ने केरल में तीन कार्यकर्ताओं को निलंबित कर दिया है। इन पर कोल्लम जिले में एक दुकानदार को 'भारत जोड़ो यात्रा' के लिए चंदा देने के लिए उससे जोर-जबर्दस्ती करने और धमकाने के आरोप हैं। दुकानदार ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।

Kerala congress workers threaten shopkeeper for donation to 'Bharat Jodo Yatra | केरल: 'भारत जोड़ो यात्रा' के लिए 2000 नहीं दिए तो फेंक दी सब्जियां, दुकानदार को धमकाया, कांग्रेस ने तीन कार्यकर्ताओं को निलंबित किया

चंदा नहीं देने पर सब्जी विक्रेता को धमकाया (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsकेरल में कांग्रेस पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं पर चंदे के लिए दुकानदारों को धमकाने और तोड़फोड़ के आरोप।एक सब्जी विक्रेता ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है, घटना का वीडियो भी सामने आया है।केरल कांग्रेस ने विवाद बढ़ने और वीडियो सामने के बाद तीन कार्यकर्ताओं को निलंबित कर दिया है।

कोल्लम: कांग्रेस के 'भारत जोड़ो यात्रा' से शुक्रवार को एक विवाद जुड़ गया जब केरल में पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं द्वारा एक सब्जी विक्रेता से चंदे के रूप में 2000 रुपये नहीं देने पर उसे नुकसान पहुंचाने और उसके सामान को सड़कों पर फेंक देने का मामला सामने आया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है कि जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता सब्जी विक्रेता को धमकाते नजर आ रहे हैं।

घटना के सामने आने के बाद कांग्रेस ने कार्रवाई करते हुए उन तीनों कार्यकर्ताओं को निलंबित कर दिया। कांग्रेस की ओर से कहा गया कि ऐसी घटना स्वीकार नहीं की जा सकती। केरल कांग्रेस के अध्यक्ष के सुधाकरण ने ट्वीट किया, 'वे हमारी विचारधारा का प्रतिनिधित्व नहीं करते और ऐसा व्यवहार माफी लायक नहीं है।'

उन्होंने लिखा, 'कोल्लम में एक अस्वीकार्य करने वाली घटना में शामिल पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वे हमारी विचारधारा का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं और ऐसा व्यवहार माफी लायक नहीं है। पार्टी छोटे-छोटे चंदे के लिए क्राउडफंडिंग करती रही है, पर ये स्वेच्छा से होता है क्योंकि यह तरीका उन अन्य के विपरीत है जिन्हें कॉर्पोरेट चंदा मिलता है।'

दुकानदार केवल 500 रुपये देने के लिए था तैयार

सामने आए वीडियो में कुछ लोग सब्जी विक्रेता एस फवाज के साथ बहस करते नजर आ रहे हैं। कुछ 'भारत जोड़ी यात्रा' के पोस्टर लेकर जा रहे हैं। इसी दौरान कुछ लोग दुकान मालिक के साथ बहस करने के साथ-साथ उस पर हमला करते नजर आ रहे हैं।


 
वीडियो में एक शख्स को सब्जी फेंकते और तोड़फोड़ करते देखा जा सकता है। सामने आई जानकारी के अनुसार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर 2,000 रुपये की मांग की थी, लेकिन दुकान का मालिक केवल 500 देने के लिए राजी था। इसे लेकर बहस हुई और दुकानदार को जान से मारने की धमकी भी दी गई। मामले में दुकान मालिक एस फवाज ने कुन्नीकोड ​​पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है।

बताते चलें कि 'भारत जोड़ो यात्रा' राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ओर से निकाली जा रही। यात्रा की शुरुआत कन्याकुमारी से हुई थी। इसके तहत कन्याकुमारी से श्रीनगर की 3,570 किलोमीटर लंबी यात्रा की जानी है। कांग्रेस के अनुसार विभिन्न मुद्दों पर जनता से सीधे संवाद करने तथा ‘आर्थिक विषमता’, ‘सामाजिक ध्रुवीकरण’ और ‘राजनीतिक केंद्रीकरण’ के खिलाफ मुहिम छेड़ने के मकसद से ये यात्रा निकाली गई है।

Web Title: Kerala congress workers threaten shopkeeper for donation to 'Bharat Jodo Yatra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे