वायनाड सीट से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर भड़के केरल के सीएम, हराने की सौगंध ली

By आदित्य द्विवेदी | Updated: March 31, 2019 14:32 IST2019-03-31T13:25:39+5:302019-03-31T14:32:12+5:30

रविवार को कांग्रेस पार्टी ने घोषित किया कि राहुल गांधी दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे- उत्तर प्रदेश की अमेठी और केरल की वायनाड।

Kerala CM says Rahul fighting against left not BJP, vows to defeat him | वायनाड सीट से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर भड़के केरल के सीएम, हराने की सौगंध ली

पिनाराई विजयन (फाइल फोटो)

Highlightsमुख्यमंत्री ने संकल्प लिया कि राहुल गांधी को सीपीआई (एम) हराएगी।केरल के मुख्यमंत्री पीनाराई विजयन ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है।

तिरुवनंतपुरम, 31 मार्चः केरल के मुख्यमंत्री पीनाराई विजयन ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा है कि केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा करके राहुल गांधी ने वाम दलों की चुनौती दी है ना कि बीजेपी को। मुख्यमंत्री ने संकल्प लिया कि राहुल गांधी को सीपीआई (एम) हराएगी।

बता दें कि रविवार को कांग्रेस पार्टी ने बताया कि राहुल गांधी दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे। अमेठी उनकी परम्परागत सीट है। इसके अलावा दक्षिण राज्यों को प्रतिनिधित्व देने के लिए केरल के वायनाड संसदीय सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। 

सीपीआई (एम) के पूर्व जनरल सेक्रेटरी प्रकाश करात ने कहा, 'राहुल गांधी जैसा उम्मीदवार लेफ्ट के खिलाफ चुनना दिखाता है कि वो केरल में वाम दलों को निशाना बना रही है। हम इसका खुला विरोध करते हैं। इस चुनाव में हम राहुल गांधी की हार सुनिश्चित करेंगे।' उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का यह कदम देशभर में बीजेपी के खिलाफ प्रतिबद्धता को कमजोर करता है।


रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसकी घोषणा की। सुरजेवाला ने कहा, 'अमेठीराहुल गांधी की कर्मभूमि है। वो अमेठी को छोड़ नहीं सकते। इसके साथ-साथ दक्षिण भारत का भी उत्तर से एक सांस्कृतिक रिश्ता रहा है।'

English summary :
Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan has reacted on news of Rahul Gandhi fighting Lok Sabha Election 2019 from two seats, including Wayanad Lok Sabha Constituency of Kerala. Rahul Gandhi has challenged the Left, not the BJP, said Kerala Chief Minister and vowed that the CPI (M) will defeat Rahul Gandhi.


Web Title: Kerala CM says Rahul fighting against left not BJP, vows to defeat him



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Kerala Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/kerala. Know more about Wayanad Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/kerala/wayanad/