केरल: सीएम विजयन ने किया बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई दौरा, मृतकों के परिजनों को मिलेगा 4-4 लाख मुआवजा

By स्वाति सिंह | Updated: August 11, 2018 13:14 IST2018-08-11T13:14:13+5:302018-08-11T13:14:13+5:30

शनिवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई दौरा किया।

Kerala CM Pinarayi Vijayan announces Rs 4 Lakh to kin of the deceased and Rs 10 Lakh compensation to who lost their houses and land | केरल: सीएम विजयन ने किया बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई दौरा, मृतकों के परिजनों को मिलेगा 4-4 लाख मुआवजा

केरल: सीएम विजयन ने किया बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई दौरा, मृतकों के परिजनों को मिलेगा 4-4 लाख मुआवजा

तिरुवनंतपुरम, 11 अगस्त:केरल में भारी बारिश के बाद वहां का जन-जीवन बेहद बुरी तरह प्रभावित हुआ है। राज्य में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण 29 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही 50 हजार से अधिक लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है। शनिवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई दौरा किया। इसके बाद उन्होंने बाढ़ में मरे लोगों के परिजनों को 4 लाख रुपये देने का ऐलान किया है जबकि जिन लोगों ने इसमें घर और जमीन खोई है उन्हें 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है। 


सरकारी सूत्रों ने बताया कि खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर इडुक्की के कट्टापना में नहीं उतर पाया, जहां वह इडुक्की बांध के पांच जलद्वार खोले जाने की पृष्ठभूमि पर बैठक करने वाले थे। उन्होंने बताया कि उनका हेलीकॉप्टर वयनाड के लिए रवाना हो गया है जहां मुख्यमंत्री एक राहत शिविर का दौरा करेंगे और कलेक्ट्रेट में एक समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथाला, राजस्व मंत्री ई चंद्रशेखरन, राज्य मुख्य सचिव टॉम जोस और राज्य पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा भी हैं।




कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल में भारी बारिश से हुए जानमाल के नुकसान पर आज दुख जताया और राज्य के पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे बढ़ें। गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'अप्रत्याशित बारिश ने केरल में तबाही मचा दी है, संपत्तियां नष्ट हो गई हैं और हजारों लोगों को बेघर होना पड़ा है। मैं केरल में कांग्रेस के हर कार्यकर्ता से आग्रह करता हूं कि वे तैयार हो जाएं और जरूरतमंद लोगों की मदद करें।' उन्होंने कहा, 'इस मुश्किल घड़ी में मेरी प्रार्थना और संवेदना केरल के लोगों के साथ है।'

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कल लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया था और केरल के लिए विशेष वित्तीय पैकेज की मांग की थी। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि केरल को मदद की जो भी जरूरत होगी, मुहैया कराई जाएगी।

बता दें कि केरल में आठ अगस्त से जारी भारी बारिश के बाद से बारिश संबंधी घटनाओं में 29 लोगों की जानें जा चुकी हैं और 50 हजार से अधिक लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के 14 जिलों में से आठ इडुक्की, वयनाड,मलप्पुरम, कोझिकोड, पालक्काड़, कोट्टायम और अलाप्पुझा में रेड अलर्ट जारी किया है। इस बीच, कोच्चि हवाईअड्डे ने एक बयान में कहा कि विमान परिचालन निरंतर जारी है और कोई उड़ान रद्द नहीं की गई है।

(भाषा इनपुट के साथ) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Kerala CM Pinarayi Vijayan announces Rs 4 Lakh to kin of the deceased and Rs 10 Lakh compensation to who lost their houses and land

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे