केरल: सीएम विजयन ने किया बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई दौरा, मृतकों के परिजनों को मिलेगा 4-4 लाख मुआवजा
By स्वाति सिंह | Updated: August 11, 2018 13:14 IST2018-08-11T13:14:13+5:302018-08-11T13:14:13+5:30
शनिवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई दौरा किया।

केरल: सीएम विजयन ने किया बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई दौरा, मृतकों के परिजनों को मिलेगा 4-4 लाख मुआवजा
तिरुवनंतपुरम, 11 अगस्त:केरल में भारी बारिश के बाद वहां का जन-जीवन बेहद बुरी तरह प्रभावित हुआ है। राज्य में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण 29 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही 50 हजार से अधिक लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है। शनिवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई दौरा किया। इसके बाद उन्होंने बाढ़ में मरे लोगों के परिजनों को 4 लाख रुपये देने का ऐलान किया है जबकि जिन लोगों ने इसमें घर और जमीन खोई है उन्हें 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है।
Kerala CM Pinarayi Vijayan announces ex-gratia Rs 4 Lakh to the next of the kin of the deceased and Rs 10 Lakh compensation to those who lost their houses and land.#KeralaFloodspic.twitter.com/st1xAZttp3
— ANI (@ANI) August 11, 2018
सरकारी सूत्रों ने बताया कि खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर इडुक्की के कट्टापना में नहीं उतर पाया, जहां वह इडुक्की बांध के पांच जलद्वार खोले जाने की पृष्ठभूमि पर बैठक करने वाले थे। उन्होंने बताया कि उनका हेलीकॉप्टर वयनाड के लिए रवाना हो गया है जहां मुख्यमंत्री एक राहत शिविर का दौरा करेंगे और कलेक्ट्रेट में एक समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथाला, राजस्व मंत्री ई चंद्रशेखरन, राज्य मुख्य सचिव टॉम जोस और राज्य पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा भी हैं।
Kerala: Latest visuals of #IdukkiDam. All the five shutters of the dam where opened yesterday. pic.twitter.com/ZN9hq0RrfX
— ANI (@ANI) August 11, 2018
Kerala CM Pinarayi Vijayan and leader of opposition Ramesh Chennithala arrive at Wayanad. #KeralaFloodspic.twitter.com/Dg3ko7u2Fm
— ANI (@ANI) August 11, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल में भारी बारिश से हुए जानमाल के नुकसान पर आज दुख जताया और राज्य के पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे बढ़ें। गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'अप्रत्याशित बारिश ने केरल में तबाही मचा दी है, संपत्तियां नष्ट हो गई हैं और हजारों लोगों को बेघर होना पड़ा है। मैं केरल में कांग्रेस के हर कार्यकर्ता से आग्रह करता हूं कि वे तैयार हो जाएं और जरूरतमंद लोगों की मदद करें।' उन्होंने कहा, 'इस मुश्किल घड़ी में मेरी प्रार्थना और संवेदना केरल के लोगों के साथ है।'
Unprecedented rainfall has created havoc in Kerala, destroying property & forcing thousands to abandon their homes. I urge each and every Congres worker in Kerala to step up & help those in need. My prayers & thoughts are with the people of Kerala in this difficult time.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 11, 2018
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कल लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया था और केरल के लिए विशेष वित्तीय पैकेज की मांग की थी। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि केरल को मदद की जो भी जरूरत होगी, मुहैया कराई जाएगी।
बता दें कि केरल में आठ अगस्त से जारी भारी बारिश के बाद से बारिश संबंधी घटनाओं में 29 लोगों की जानें जा चुकी हैं और 50 हजार से अधिक लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के 14 जिलों में से आठ इडुक्की, वयनाड,मलप्पुरम, कोझिकोड, पालक्काड़, कोट्टायम और अलाप्पुझा में रेड अलर्ट जारी किया है। इस बीच, कोच्चि हवाईअड्डे ने एक बयान में कहा कि विमान परिचालन निरंतर जारी है और कोई उड़ान रद्द नहीं की गई है।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!