केरल: बारातियों को लेकर जा रही बस दुर्घनाग्रस्त, सात लोगों की मौत

By भाषा | Updated: January 3, 2021 22:25 IST2021-01-03T22:25:31+5:302021-01-03T22:25:31+5:30

Kerala: bus carrying accidentals killed, seven dead | केरल: बारातियों को लेकर जा रही बस दुर्घनाग्रस्त, सात लोगों की मौत

केरल: बारातियों को लेकर जा रही बस दुर्घनाग्रस्त, सात लोगों की मौत

कासरगोड (केरल), तीन जनवरी कासरगोड के पास रविवार सुबह एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बस में सवार दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। बस बारातियों को लेकर जा रही थी।

दुर्घटना में घायल हुए 46 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 11 की हालत गंभीर बताई गई है।

पुलिस ने बताया कि यात्री कर्नाटक के निवासी हैं और वे सुलिया रोड से होते हुए पनाथूर की ओर जा रहे थे। हादसा सुबह करीब 11:30 बजे हुआ।

जिलाधिकारी डी सजिथ बाबू ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा कि घायलों को पास ही स्थित मंगलुरु के अस्पताल में भर्ती किया गया है।

उन्होंने कहा, '' हमने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बस में 82 यात्री सवार थे। हम जांच अधिकारी द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेंगे।''

प्रारंभिक जांच के मुताबिक, चालक एक पहाड़ी से उतरते समय वाहन से नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हुआ।

राज्य परिवहन विभाग ने भी इस हादसे की जांच शुरू कर दी है।

इस बीच, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यात्रियो की मौत पर शोक व्यक्त किया और कहा कि सभी घायलों को उपयुक्त इलाज मुहैया कराया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala: bus carrying accidentals killed, seven dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे