केरल : मननथावाडी से भाजपा प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से इनकार किया
By भाषा | Updated: March 15, 2021 14:25 IST2021-03-15T14:25:51+5:302021-03-15T14:25:51+5:30

केरल : मननथावाडी से भाजपा प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से इनकार किया
वायनाड (केरल), 15 मार्च केरल के वायनाड जिले में अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित मननथावाड़ी सीट से भाजपा प्रत्याशी घोषित किए गए मणिकांतन ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है।
यहां छह अप्रैल को मतदान होगा।
पनिया जनजाति से संबंध रखने वाले मणिकांतन ने सोमवार को एक वीडियो साझा कर भाजपा प्रत्याशी बनने की पेशकश ठुकरा दी। उन्होंने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं।
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने केरल विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची रविवार को जारी की थी जिसमें मननथावाड़ी सीट भी शामिल थी।
दोस्तो एवं रिश्तेदारों में मणिकुट्टन नाम से चर्चित 31 वर्षीय एमबीए शिक्षा प्राप्त मणिकांतन ने कहा कि समाचार आने तक उन्हें उम्मीदवार बनाए जाने की जानकारी नहीं थी।
भाजपा नेतृत्व ने इस बारे में अबतक प्रतिक्रया नहीं दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।