केरल विधानसभा अध्यक्ष ने मास्क ठीक से नहीं पहनने पर विधायकों की खिंचाई की

By भाषा | Updated: October 7, 2021 17:03 IST2021-10-07T17:03:22+5:302021-10-07T17:03:22+5:30

Kerala Assembly Speaker pulls up MLAs for not wearing masks properly | केरल विधानसभा अध्यक्ष ने मास्क ठीक से नहीं पहनने पर विधायकों की खिंचाई की

केरल विधानसभा अध्यक्ष ने मास्क ठीक से नहीं पहनने पर विधायकों की खिंचाई की

तिरुवनतंपुरम, सात अक्टूबर केरल विधानसभा के अध्यक्ष एम बी राजेश ने विधायकों से सदन के भीतर फेस मास्क ठीक ढंग से पहनने का बृहस्पतिवार को आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह निजी स्वतंत्रता का मुद्दा नहीं है बल्कि कोविड वैश्विक महामारी के मद्देनजर सभी की सुरक्षा से जुड़ा है।

यह कहते हुए कि वह बार-बार सदस्यों को ठीक से मास्क पहनने की जरूरत के बारे में याद दिलाने के लिए मजबूर हैं, अध्यक्ष ने कहा कि आजकल कई प्रमुख सदस्यों के लिए इस संबंध में निर्देश का उल्लंघन करना एक प्रथा बन गई है।

उन्होंने सदन की कार्यवाही के बीच में कहा, “लोग यह सब देख रहे हैं....मास्क पहनना व्यक्तिगत स्वतंत्रता का मामला नहीं है बल्कि ऐसा मुद्दा है जो सभी लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। मीडिया भी हर दिन इस ओर इशारा करती है।”

अध्यक्ष ने यह भी याद दिलाया कि विधायकों के इस तरह के कार्यों को लोगों के प्रति "गैर-जिम्मेदार" व्यवहार के रूप में देखा जाएगा।

पिछले सत्र के दौरान भी विस अध्यक्ष ने सदस्यों को कोरोना वायरस संक्रमण से खुद को बचाने के लिए मास्क पहनने की आवश्यकता की याद दिलाई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala Assembly Speaker pulls up MLAs for not wearing masks properly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे