केरल विधानसभा उपचुनाव में कोन्नि सीट पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट) के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की। इस सीट पर एडवोकेट के.यू. जेनिश कुमारॉफ ने 9,953 मतों से जीत का परचम लहराया। फिलहाल मंजेश्वर, एरनाकुलम, अरूर और वट्टीयूरकावु वट्ट्योरकोवु में 4 अन्य उप-चुनावों के लिए मतगणना जारी है।
सिक्किम विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने मार्टम-रमटेक (बीएल) विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कर ली है। असम में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में 75.69 प्रतिशत वोट पड़े थे। बिहार उपचुनाव में यह आंकड़ा 49.50 प्रतिशत रहा जहां पांच विधानसभा सीटों और समस्तीपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुआ। महाराष्ट्र में सतारा लोकसभा सीट पर उपचुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।
बिहार की सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के दिनेश कुमार निषाद राजद के जफर आलम से 796 मतों से आगे है। तेलंगाना में हुजूरनगर विधानसभा उप चुनाव के शुरुआती रूझानों में सत्तारूढ़ टीआरएस विपक्षी कांग्रेस से आगे चल रही है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दूसरे चरण की मतगणना पूरी होने के बाद टीआरएस उम्मीदवार शानंपुडी सैदी रेड्डी अपनी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की एन पद्मावती रेड्डी पर करीब 4,000 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं।