केजरीवाल ने 'फर्जी वीडियो' को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी

By भाषा | Updated: February 3, 2021 23:04 IST2021-02-03T23:04:49+5:302021-02-03T23:04:49+5:30

Kejriwal warns Punjab Chief Minister of legal action over 'fake video' | केजरीवाल ने 'फर्जी वीडियो' को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी

केजरीवाल ने 'फर्जी वीडियो' को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी

नयी दिल्ली, तीन फरवरी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर उनका फर्जी वीडियो कथित रूप से साझा करने को लेकर बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

केजरीवाल ने कैप्टन पर अपने राजनीतिक अस्तित्व के लिए गंदी राजनीति का सहारा लेने का आरोप लगाया।

पंजाब के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल की ओर से ट्विटर पर साझा किये गये वीडियो में दिल्ली के मुख्यमंत्री को कथित रूप से तीन कृषि कानूनों की तारीफ करते देखा जा सकता है।

ठुकराल ने वीडियो का लिंक ट्विटर पर साझा करते हुये कहा कि सर्वदलीय बैठक से आम आदमी पार्टी के बहिर्गमन के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है कि वीडियो में केजरीवाल कृषि कानूनों की तारीफ करते दिखायी दे रहे हैं तो अब उनकी सहानुभूति कहां है।

ट्वीट में कहा गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का दावा है कि यह वीडियो फर्जी है, हालांकि बात से मुकरने की उनकी आदत से सभी वाकिफ हैं ।

केजरीवाल ने ठुकराल के ट्वीट को टैग करते हुये जवाब दिया कि पोस्ट में जिस वीडियो का हवाला दिया गया है उसके साथ छेड़छाड़ की गयी है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गयी है । कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने राजनीतिक अस्तित्व को बचाने के लिये इसका सहारा लिया है जो चौंकाने वाला है। मैं मीडिया से इस वीडियो को प्रसारित और प्रकाशित करने अथवा इस्तेमाल करने से बचने की अपील करता हूं । अगर कैप्टन अमरिंदर सिंह तत्काल इस वीडियो को वापस नहीं लेते हैं और माफी नहीं मांगते हैं तो मैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा ।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शनकारी किसानों को समर्थन दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kejriwal warns Punjab Chief Minister of legal action over 'fake video'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे