बीजेपी का आरोप, केजरीवाल ने गोवा में किया आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन

By भाषा | Published: April 17, 2019 06:08 AM2019-04-17T06:08:46+5:302019-04-17T06:08:46+5:30

भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काकर आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत दर्ज की है।

Kejriwal violated Model Code of Conduct in Goa: BJP | बीजेपी का आरोप, केजरीवाल ने गोवा में किया आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन

बीजेपी का आरोप, केजरीवाल ने गोवा में किया आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन

भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काकर आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत दर्ज की है। चुनाव प्राधिकारियों ने मंगलवार को इस शिकायत पर जांच करने के आदेश दिए।

केजरीवाल, आम आदमी पार्टी (आप) के स्टार प्रचारक हैं। उन्होंने 13 अप्रैल को राज्य के मड़गांव में एक रैली को संबोधित किया था। भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख नेता केशव प्रभु ने मंगलवार को केजरीवाल के खिलाफ यह शिकायत दर्ज करायी।

उन्होंने अखबार की रपटों के आधार पर आरोप लगाया कि केजरीवाल ने ‘सांप्रदायिक तनाव’ बढ़ाने की कोशिश की है। प्रभु ने कहा कि केजरीवाल ने ईसाई और मुस्लिमों के बीच डर फैलाने की कोशिश की है। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दक्षिणी गोवा के जिला निर्वाचन अधिकारी से इन आरोपों की सत्यता की जांच करने और उपयुक्त कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। गोवा में 23 अप्रैल को चुनाव होने हैं। 

Web Title: Kejriwal violated Model Code of Conduct in Goa: BJP