केजरीवाल ने गोवा में तृणमूल कांग्रेस के साथ चुनाव-पूर्व गठबंधन की संभावना से इंकार किया

By भाषा | Updated: December 22, 2021 23:25 IST2021-12-22T23:25:20+5:302021-12-22T23:25:20+5:30

Kejriwal rules out possibility of pre-poll alliance with Trinamool Congress in Goa | केजरीवाल ने गोवा में तृणमूल कांग्रेस के साथ चुनाव-पूर्व गठबंधन की संभावना से इंकार किया

केजरीवाल ने गोवा में तृणमूल कांग्रेस के साथ चुनाव-पूर्व गठबंधन की संभावना से इंकार किया

पणजी, 22 दिसंबर आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गोवा में ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस के साथ चुनाव-पूर्व गठबंधन की संभावना से इंकार किया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि खंडित जनादेश की सूरत में वह विधानसभा चुनाव नतीजे के बाद गैर-भाजपा दलों के साथ गठबंधन पर विचार कर सकते हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप गोवा विधानसभा की सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और पार्टी की तरफ मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर आने वाले दिनों में घोषणा करेगी।

केजरीवाल ने भाजपा के दिग्गज दिवंगत नेता मनोहर पर्रिकर की भी सराहना की और कहा कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी में अगर किसी को ''घुटन'' महसूस हो रही है तो वो आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकता है।

पणजी दौरे के दौरान केजरीवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश की सूरत में ''बेहद आवश्यक होने पर'' चुनाव बाद गैर-भाजपा दलों से गठबंधन कर सकती है।

तृणमूल कांग्रेस के साथ चुनाव-पूर्व गठबंधन की संभावना को खारिज करते हुए केजरीवाल ने कहा, '' हमें गोवा में तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन क्यों करना चाहिए? हम उनके साथ कोई गठबंधन नहीं करने जा रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kejriwal rules out possibility of pre-poll alliance with Trinamool Congress in Goa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे