दस दिनों की विपश्यना के बाद केजरीवाल दिल्ली लौटे

By भाषा | Updated: September 8, 2021 22:44 IST2021-09-08T22:44:03+5:302021-09-08T22:44:03+5:30

Kejriwal returns to Delhi after 10 days of Vipassana | दस दिनों की विपश्यना के बाद केजरीवाल दिल्ली लौटे

दस दिनों की विपश्यना के बाद केजरीवाल दिल्ली लौटे

नयी दिल्ली, आठ सितंबर जयपुर में दस दिनों की विपश्यना के बाद दिल्ली लौटे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि वह ‘तरोताजा’ महसूस कर रहे हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री आज शाम जयपुर से दिल्ली पहुंचे, जहां वह ध्यान के लिए गये थे।

केजरीवाल विपश्यना साधना केंद्र में दस दिन बिताने के लिए 29 अगस्त को जयपुर गये थे, यह केंद्र गलताजी क्षेत्र में है । केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ दस दिन के विपश्यना कोर्स के बाद तरोताजा होकर लौट रहा हूं।’’

विपश्यना एक प्राचीन ध्यान तकनीक है जिसमें व्यक्ति मानसिक कल्याण के लिए एक लंबी अवधि तक एक प्रकार से बाहरी दुनिया से दूर रहता है। बताया गया है कि शहर के रहने के दौरान वह राजनीतिक गतिविधियों से पूरी तरह दूर थे।

उल्लेखनीय है कि केजरीवाल नियमित विपश्यना कोर्स करते हैं और इसके लिये वह अब तक धरकोट, नागपुर और बेंगलुरू जा चुके हैं। वह 2016 में विपश्यना के लिए 10 दिन हेतु नागपुर गये थे। अगले वर्ष वह महाराष्ट्र के इगतापुरी और फिर हिमाचल प्रदेश के धर्माकोट गये।

आप सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल की गैर हाजिरी में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उनका कामकाज देख रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kejriwal returns to Delhi after 10 days of Vipassana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे