अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई की केजरीवाल ने की तारीफ, कहा- पंजाब सरकार ने दिखा दिया कि 'आप' कट्टर देशभक्त पार्टी है

By शिवेंद्र कुमार राय | Published: March 21, 2023 02:29 PM2023-03-21T14:29:10+5:302023-03-21T14:32:24+5:30

अमृतपाल सिंह कट्टरपंथी समूह वारिस पंजाब दे का नेतृत्व करता है, जो राज्य में खालिस्तानी विचारधारा फैलाने से जुड़ा हुआ है। शनिवार को पुलिस की कार्रवाई के दौरान अमृतपाल लगभग पकड़ा ही गया था कि एसयूवी छोड़कर मोटरसाइकिल के जरिए पुलिस को चकमा देकर भगाने में सफल रहा। पंजाब पुलिस के अलावा केंद्रीय एंजेंसियां भी उसे पकड़ने में जुटी हैं।

Kejriwal praised Bhagwant Mann for taking action against Amritpal Singh | अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई की केजरीवाल ने की तारीफ, कहा- पंजाब सरकार ने दिखा दिया कि 'आप' कट्टर देशभक्त पार्टी है

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Highlightsअमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिए केजरीवाल ने सीएम मान की तारीफ कीकहा- आप सरकार ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाएं हैंकहा- पंजाब सरकार ने साबित किया है कि आप एक कट्टर देशभक्त पार्टी है

नई दिल्ली: खालिस्तानी उग्रवादी और वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस की कार्रवाई के लिए अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तारीफ की है। केजरीवाल ने कहा कि इस कार्रवाई से पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने साबित किया है कि आप एक कट्टर देशभक्त पार्टी है।  

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, पंजाब में आप सरकार ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाएं हैं। पिछली सरकारों में गैंगस्टर्स, अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण था। हमारी सरकार में माफिया पकड़े गए हैं। पिछले कुछ दिन में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने  दिखा दिया कि कोई अमन शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं। हम कट्टर देशभक्त हैं, कठोर से कठोर कदम उठा सकती है आम आदमी पार्टी सरकार।  देशहित में जो करना पड़े, हम करेंगे।

दूसरी तरफ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी अपने संदेश में अपराधियों के खिलाफ सख्त  रवैया अपनाने की बात कही। भगवंत मान ने कहा, "कुछ तत्व विदेशों ताकतों के हाथों में चढ़कर पंजाब का माहौल ख़राब करने की कोशिश कर रहे थे। उनपर कार्रवाई की गई है, उन्हें सख्त सजा मिलेगी हम देश-पंजाब की शांति भंग नहीं होने देंगे।"

बता दें कि खालिस्तानी उग्रवादी  अमृतपाल सिंह अब भी फरार है और पंजाब पुलिस के अलावा केंद्रीय एंजेंसियां भी उसे पकड़ने में जुटी हैं। अमृतपाल को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने अमृतपाल के परिवार समेत उसकी पत्नी के भी मूवमेंट और बैंक खातों की जांच शुरू कर दी है। जांच के लिए अमृतपाल के 500 करीबियों की लिस्ट भी तैयार की गई है।

राज्य में इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं 23 मार्च तक निलंबित

अमृतपाल सिंह कट्टरपंथी समूह वारिस पंजाब दे का नेतृत्व करता है, जो राज्य में खालिस्तानी विचारधारा फैलाने से जुड़ा हुआ है। शनिवार को पुलिस की कार्रवाई के दौरान अमृतपाल लगभग पकड़ा ही गया था कि एसयूवी छोड़कर मोटरसाइकिल के जरिए पुलिस को चकमा देकर भगाने में सफल रहा। पूरा पंजाब अलर्ट पर है और राज्य में इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं 23 मार्च तक निलंबित कर दी गई हैं। संगठन से जुड़े कई लोगों को पकड़ा जा चुका है लेकिन अमृतपाल अभी पुलिस के हाथ नहीं लगा है।

Web Title: Kejriwal praised Bhagwant Mann for taking action against Amritpal Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे