केजरीवाल ने परिवहन विभाग की 33 ऑनलाइन सेवाओं की शुरूआत की

By भाषा | Updated: August 11, 2021 15:41 IST2021-08-11T15:41:57+5:302021-08-11T15:41:57+5:30

kejriwal launched 33 online services of transport department | केजरीवाल ने परिवहन विभाग की 33 ऑनलाइन सेवाओं की शुरूआत की

केजरीवाल ने परिवहन विभाग की 33 ऑनलाइन सेवाओं की शुरूआत की

नयी दिल्ली, 11 अगस्त मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को परिवहन विभाग की 33 ऑनलाइन सेवाओं की शुरुआत की और कहा कि यह एक क्रांतिकारी कदम है।

केजरीवाल ने आईपी एस्टेट मोटर लाइसेंसिंग कार्यालय (एमएलओ) के दरवाजे पर ताला लगा दिया, जो इस बात का प्रतीक है कि लोगों को अपने काम के लिए अब इस कार्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है और वे इसे ऑनलाइन माध्यम से करा सकते हैं।

उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि विभिन्न विभागों में सेवाओं को ऑनलाइन बनाया जाएगा, जैसा कि परिवहन विभाग में किया गया है।

उन्होंने कहा, "यह 21वीं सदी के भारत और प्रौद्योगिकी के उपयोग की दिशा में एक कदम है। परिवहन संबंधी सभी सेवाएं अब परिवहन कार्यालयों में आए बिना, छुट्टी लिए बिना या बिचौलियों के झमेले में पड़े बिना प्राप्त की जा सकती है।"

इस अवसर पर दिल्लीवासियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर वास्तविक स्वतंत्रता बिचौलियों, रिश्वतखोरी और लंबी कतारों से निजात होगी।

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि पांच महीने के परीक्षण के बाद ये ऑनलाइन सेवाएं शुरू की गई हैं।

उन्होंने कहा कि एमएलओ कार्यालय पर सांकेतिक ताला वास्तव में भ्रष्टाचार और लंबी कतारों का अंत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: kejriwal launched 33 online services of transport department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे