केजरीवाल सरकार ने बढ़ाई न्यूनतम मजदूरी, 50 लाख कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 28, 2019 14:59 IST2019-10-28T14:59:39+5:302019-10-28T14:59:39+5:30
दिल्ली सरकार के इस तोहफे के बाद स्किल कैटिगरी में मजदूरों को 17,991 रुपये प्रति महीने (692 रुपये हर रोज) मिलेगा। साथ ही सुपरवाइजरी स्टाफ के न्यूनतम वेतन में भी इजाफा किया गया है।

दसवीं से कम पढ़े लिखे लोगों को 16341 रुपये हर महीने मिलेगा।
दिल्ली सरकार ने मजदूरों को बढ़ी हुई न्यूनतम मजदूरी को ऐलान किया है। पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को बढ़ी हुई न्यूनतम मजदूरी को अधिसूचित करने की इजाजत दे दी थी। अकुशल श्रमिकों के लिए बढ़ा हुआ न्यूनतम वेतन 14,842 रुपये प्रति माह, अर्ध-कुशल श्रमिकों के लिए 16,341 रुपये प्रति माह और कुशल श्रमिकों के लिए 17,991 रुपये प्रति माह निर्धारित किया गया है।
इस दिल्ली सरकार के इस तोहफे के बाद स्किल कैटिगरी में मजदूरों को 17,991 रुपये प्रति महीने (692 रुपये हर रोज) मिलेगा। साथ ही सुपरवाइजरी स्टाफ के न्यूनतम वेतन में भी इजाफा किया गया है। दसवीं से कम पढ़े लिखे लोगों को 16341 रुपये हर महीने मिलेगा। दसवीं पास लेकिन ग्रैजुएशन से कम पढ़ाई करने वालों को 17991 और ग्रैजुएट को 19572 रुपये का वेतन मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीएम केजरीवाल ने बताया कि इससे दिल्ली के 55 लाख मजदूरों को फायदा मिलेगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश में 5750 रुपये, हरियाणा में 8827 रुपये मिनिमम वेज दिया जाता है। बता दें कि बीते दिनों श्रम मंत्री गोपाल राय ने राष्ट्रीय राजधानी में नयी न्यूनतम मजदूरी को अधिसूचित करने के लिए अपने अधिकारियों के साथ बैठक की। उस बैठक के बाद अधिकारी ने बताया था कि अगर उपराज्यपाल की मंजूरी कल मिल जाती है तो बढ़ी हुई न्यूनतम मजदूरी बुधवार को अधिसूचित कर दी जाएगी। ऐसे में राज्यपाल की अनुमति मिल गई है।