केजरीवाल को मिला राहुल गांधी का साथ, केंद्र के अध्यादेश का राज्यसभा में विरोध करेगी कांग्रेस

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 22, 2023 09:11 PM2023-05-22T21:11:24+5:302023-05-22T21:12:54+5:30

कांग्रेस ने कहा है कि जुलाई में शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र में दिल्ली में तबादलों और नियुक्तियों पर केंद्र के कार्यकारी आदेश का विरोध करेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने आज शाम संवाददाताओं से बातचीत में ये जानकारी दी।

Kejriwal got the support of rahul gandhi Congress will oppose the ordinance of the Center in Rajya Sabha | केजरीवाल को मिला राहुल गांधी का साथ, केंद्र के अध्यादेश का राज्यसभा में विरोध करेगी कांग्रेस

केंद्र के अध्यादेश का राज्यसभा में विरोध करेगी कांग्रेस

Highlightsअरविंद केजरीवाल विपक्ष को एकजुट करने की कोशिशों में जुटे हैं केजरीवाल को देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस का साथ मिला हैदिल्ली में तबादलों और नियुक्तियों पर केंद्र के कार्यकारी आदेश का विरोध करेगी कांग्रेस

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकार को लेकर जारी विवाद के बीच अरविंद केजरीवाल विपक्ष को एकजुट करने की कोशिशों में जुटे हैं। इसमें केजरीवाल को सफलता मिलती भी दिखाई दे रही है। केजरीवाल को देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस का साथ मिला है। कांग्रेस ने कहा है कि जुलाई में शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र में दिल्ली में तबादलों और नियुक्तियों पर केंद्र के कार्यकारी आदेश का विरोध करेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने आज शाम संवाददाताओं से कहा, "कांग्रेस संसद में जारी दिल्ली अध्यादेश का विरोध करेगी।"

बता दें कि  उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस, कानून-व्यवस्था और भूमि को छोड़कर अन्य सभी सेवाओं का नियंत्रण दिल्ली सरकार को सौंप दिया था। इसे केजरीवाल सरकार ने अपनी जीत के रूप में लिया था। बाद में सर्वोच्च न्यायलय के फैसले को निष्प्रभावी बनाने के लिए केंद्र सरकार 19 मई की रात को एक अध्यादेश लेकर आई। 

केंद्र सरकार ने ‘दानिक्स’ काडर के ‘ग्रुप-ए’ अधिकारियों के तबादले और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए ‘राष्ट्रीय राजधानी लोक सेवा प्राधिकरण’ गठित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को एक अध्यादेश जारी किया। अध्यादेश तीन सदस्यों वाले राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण के गठन की बात करता है, जिसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे और मुख्य सचिव एवं प्रमुख गृह सचिव इसके सदस्यों के रूप में काम करेंगे।

केंद्र के इस अध्यादेश पर केजरीवाल सरकार हमलावर है। केजरीवाल को पहले ही नीतीश कुमार और अखिलेश यादव का साथ मिल चुका है। अब कांग्रेस का साथ मिलने से इस बात की उम्मीद बढ़ गई है कि राज्यसभा में सरकार का अध्यादेश पारित नहीं हो पाएगा। 

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला दिल्ली सरकार के पक्ष में आया था लेकिन केंद्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायलय के इस फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल की है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर संविधान बेंच के फैसले की समीक्षा करने का अनुरोध किया है। दूसरी तरफ दिल्ली सरकार भी जल्द ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ जाकर लाए गए केंद्र के अध्यादेश को फिर से सुप्रीम कोर्ट में चुनैती देने वाली है।

Web Title: Kejriwal got the support of rahul gandhi Congress will oppose the ordinance of the Center in Rajya Sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे