दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के किरायादारों को दिवाली गिफ्ट दिया है। अब दिल्लीवासियों की तरह की बाहर से आए लोगों को भी बिजली बिल में बड़ा फायदा मिलने जा रहा है।
केजरीवाल ने बुधवार को मुख्यमंत्री किरायदार बिजली मीटर योजना का ऐलान किया है। इस योजना के तहत किरायदारों के लिए प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। साथ ही किरायदारों को प्रीपेड मीटर के लिए एनओसी नहीं देना होगा और प्रीपेड मीटरों की होम डिलेवरी भी होगी।
मुख्यमंत्री किरायेदार बिजली मीटर योजना के तहत 200 यूनिट तक बिजली फ्री और 400 यूनिट तक आधा रेट लगेगा। प्रीपेड मीटरों की प्रोग्रामिंग भी इसी तरह होगी।
इन नंबरों पर फोन कर किरायेदार घर बैठे मीटर लगवा सकते हैं:बीएसईएस यमुना का नंबर: 19122बीएसईएस राजधानी का नंबर: 19123टाटा का नंबर: 19124