कौशांबी में बेटी ने कुल्हाड़ी से बाप को काट डाला, प्रेमी ने दिया साथ, प्रेम संबंध में बाधा थे पिता, दोनों ने जुर्म कुबूला

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 4, 2021 21:07 IST2021-01-04T21:06:35+5:302021-01-04T21:07:44+5:30

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में सराय अकिल क्षेत्र स्थित सिहोरवा गांव में पुत्री ने पिता को मारकर जमीन में दफना दिया। पुलिस ने अहमद की बेटी सोमैया (18) और उसके प्रेमी रेहान (19) को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।

Kaushambi murder case daughter cuts father with axe lover gives support both of them commit their crime | कौशांबी में बेटी ने कुल्हाड़ी से बाप को काट डाला, प्रेमी ने दिया साथ, प्रेम संबंध में बाधा थे पिता, दोनों ने जुर्म कुबूला

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इससे नाराज होकर सोमैया और रेहान ने घर में सो रहे तबरेज की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी थी।

Highlightsपुलिस को बताया है कि इंटर कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उनके बीच प्रेम संबंध बन गए थे।नाराज होकर उसने बेटी का विद्यालय जाना बंद करा दिया था। नाराज होकर तबरेज अक्सर अपनी बेटी के साथ मारपीट करता था।

कौशाम्बीः कौशाम्बी जिले में पुलिस ने एक व्यक्ति हत्या के मामले में उसकी बेटी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने गत 28/29 दिसम्बर की रात को सराय अकिल क्षेत्र स्थित सिहोरवा गांव में तबरेज अहमद (52) की घर में सोते समय हत्या कर दी गई थी।

जांच के दौरान संदेह होने पर पुलिस ने अहमद की बेटी सोमैया (18) और उसके प्रेमी रेहान (19) को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। सिंह ने बताया कि सोमैया और रेहान ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि इंटर कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उनके बीच प्रेम संबंध बन गए थे।

तबरेज को सोमैया के इस रिश्ते के बारे में पता लग गया था, जिससे नाराज होकर उसने बेटी का विद्यालय जाना बंद करा दिया था। इसके बावजूद दोनों गुपचुप तरीके से मिलते रहते थे। इससे नाराज होकर तबरेज अक्सर अपनी बेटी के साथ मारपीट करता था।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इससे नाराज होकर सोमैया और रेहान ने घर में सो रहे तबरेज की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और रेहान की खून से सनी जैकेट बरामद कर ली है। दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है।

पंजाब के जालंधर में छह साल की बच्ची के साथ बलात्कार, हत्या

पंजाब के जालंधर जिले में लापता छह साल की एक लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उसका शव रविवार को जालंधर-होशियारपुर मार्ग पर स्थित एक गाँव में गन्ने के खेत में मिला। पीड़िता के माता-पिता बिहार के रहने वाले हैं और यहां मजदूरी करते हैं।

उन्होंने अपनी लापता बच्ची के बारे में शिकायत दर्ज कराई। उनके घर के पास ही रहने वाले और उनके दूर के रिश्तेदार संतोष ने उन्हें बताया कि वह उसे बिस्कुट दिलाने के लिए साइकिल पर ले गया और बाद में उसे वापस घर पर छोड़ दिया था। पुलिस ने बताया कि जब बच्ची के माता-पिता ने आस-पास के इलाकों में उसे खोजना शुरू किया, तो संतोष फरार हो गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में, परिवार ने संतोष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने बताया कि लड़की का शव रविवार को मिला। शुरुआती जांच से पता चलता है कि लड़की के साथ बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई।

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने कहा कि भादंसं के तहत अपहरण, बलात्कार और हत्या तथा बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। संतोष को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

Web Title: Kaushambi murder case daughter cuts father with axe lover gives support both of them commit their crime

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे