कठुआ गैंगरेप: UN महासचिव ने कहा- बच्ची के साथ हैवानियत की खबर देखी, आरोपियों को मिले सजा

By कोमल बड़ोदेकर | Published: April 14, 2018 02:25 PM2018-04-14T14:25:31+5:302018-04-14T16:17:27+5:30

संयुक्त राष्ट्र ने इस मामले को भयावह करार देते हुए कहा है कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों को सख्त से सख्त मिलनी चाहिए।

Kathua gangrape murder case: UN chief Antonio Guterres says Hope authorities bring perpetrators to justice | कठुआ गैंगरेप: UN महासचिव ने कहा- बच्ची के साथ हैवानियत की खबर देखी, आरोपियों को मिले सजा

कठुआ गैंगरेप: UN महासचिव ने कहा- बच्ची के साथ हैवानियत की खबर देखी, आरोपियों को मिले सजा

नई दिल्ली, 14 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के कठुआ गैंगरेप का मामला न सिर्फ देश बल्कि विदेशी मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है। एक ओर जहां देशभर में इस मामले में को लेकर गुस्सा है वहीं संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है। संयुक्त राष्ट्र ने इस मामले को भयावह करार देते हुए कहा है कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों को सख्त से सख्त मिलनी चाहिए।

8 साल की मासूम से हुई हैवानियत पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि मैंने बच्ची के साथ बलात्कार के इस जघन्य अपराध की खबर देखी। ये काफी हैरान करने वाला है। हमें उम्मीद है कि प्रशासन और अधिकारी अपराधियों को कानून के दायरे में लाएंगे ताकि बच्ची के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में उन्हें सजा दी जाए।  

गौरतलब है कि कठुआ की रहने वाली 8 साल की मासूम बच्ची आसिफा बीती 10 जनवरी को अपने घर के पास से लापता हो गई थी और एक सप्ताह बाद उसका शव उसी इलाके में मिला। गांव के ही एक मंदिर में एक सप्ताह तक उसके साथ कथित तौर पर छह लोगों ने बलात्कार किया। 

वहीं बीते दिन (13, अप्रैल) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्नाव और कठुआ गैंगरेप के मामले में चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि पिछले दो दिनों से जो देश में चल रहा है वह सभ्य समाज का हिस्सा नहीं है। रेप की घटनाओं से हम सभी शर्मिंदा है। दोषी कोई भी हो सजा जरूर मिलेगी। पीएम मोदी ने देश की बेटियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि बेटियों को न्याय जरूर मिलेगा। 

उन्होंने कहा कि, देश के किसी भी राज्य में होने वाली ऐसी घटनाएं हमारी संवेदनशीलता पर आघात करती है। उन्होंने कहा कि देश की महिलाओं को बेटियों को ये विश्वास दिलाना चाहता हूं अपराधी कोई भी दोषी कोई भी हो उसे सजा मिलेगी जरूर मिलेगी और देश की बेटियों को न्याज जरूर मिलेगा। 

Web Title: Kathua gangrape murder case: UN chief Antonio Guterres says Hope authorities bring perpetrators to justice

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे