कठुआ गैंगरेप: 3 गवाहों ने SC में लगाई याचिका, 15 मई को होगी सुनवाई

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 14, 2018 01:42 PM2018-05-14T13:42:03+5:302018-05-14T13:42:03+5:30

जनवरी में कठुआ में आठ साल की बच्ची से गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में साहिल शर्मा सहित तीन गवाहों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर सुरक्षा की मांग की है।

Kathua case: Supreme Court to hear the matter of three students | कठुआ गैंगरेप: 3 गवाहों ने SC में लगाई याचिका, 15 मई को होगी सुनवाई

कठुआ गैंगरेप: 3 गवाहों ने SC में लगाई याचिका, 15 मई को होगी सुनवाई

नई दिल्ली, 14 मई: जनवरी में कठुआ में आठ साल की बच्ची से गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में साहिल शर्मा सहित तीन गवाहों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर सुरक्षा की मांग की है। वहीं,  सुप्रीम कोर्ट याचिका की जल्द सुनवाई को तैयार हो गया है।

कोर्ट बुधवार को इस मामले में सुनवाई करेगा। इस केस के तीन गवाओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर जम्मू-कश्मीर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल, तीन गवाहों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। याचिक में यह भी मांग की गई है कि उन्हें केंद्रीय सुरक्षा बल की सुरक्षा मुहैया कराई जाए। 


क्या था मामला 

जनवरी में कठुआ में आठ साल की बच्ची से गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी। बलात्कार और हत्या मामले को लेकर अप्रैल में चार्जशीट दाखिल किया गया। इस चार्जशीट में सांझी राम, दीपक खजूरिया, सुरेंद्र वर्मा, प्रवेश कुमार (मन्नू), सांझी राम के भतीजे, विशाल जंगोत्रा और एक नाबालिग को अभियुक्त बनाया गया है। अभियुक्तों में एक मंदिर का पुजारी और चार पुलिसवाले भी शामिल हैं। 

चार्जशीट के मुताबिक बच्ची के साथ रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई। मारने के बाद भी आरोपियों ने यह सुनिश्चित करने के लिए कि मासूम मर जाए, उसके सिर पर पत्थर से कई वार किए और बाद में जांच के दौरान सांजीराम ने पुलिसकर्मियों को मामला दबाने के लिए 1.5 लाख रुपये की रिश्वत भी दी।

Web Title: Kathua case: Supreme Court to hear the matter of three students

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे