कठुआ-उन्नाव गैंगरेप: मोदी की खामोशी पर बरसे राहुल, कहा-'मिस्टर पीएम आपकी चुप्पी अस्वीकार्य'

By भारती द्विवेदी | Updated: April 13, 2018 16:52 IST2018-04-13T16:52:48+5:302018-04-13T16:52:48+5:30

कांग्रेस पार्टी आज रात को उत्तर प्रदेश के उन्नाव और जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुई बलात्कार की घटनाओं के विरोध में देश के सभी जिलों में ‘कैंडल मार्च’’ निकालेगी। 

in Kathua and Unnao Ganga rape case Rahul Gandhi says Mr prime minister your silence is unacceptable | कठुआ-उन्नाव गैंगरेप: मोदी की खामोशी पर बरसे राहुल, कहा-'मिस्टर पीएम आपकी चुप्पी अस्वीकार्य'

कठुआ-उन्नाव गैंगरेप: मोदी की खामोशी पर बरसे राहुल, कहा-'मिस्टर पीएम आपकी चुप्पी अस्वीकार्य'

नई दिल्ली, 13 अप्रैल: जम्मू-कश्मीर के कठुआ और यूपी के उन्नाव में हुए गैंगरेप को लेकर पूरे देश में गुस्सा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार देर रात इंडिया गेट पर कैंडल मार्च भी निकाला था, जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए। राहुल गांधी ने इस बात की जानकारी अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी थी। राहुल गांधी ने एक बार फिर से ट्विटर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है। पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठा रहे हैं। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है- 'मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, आपकी चुप्पी अब अस्वीकार्य है।' राहुल ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री से दो सवाल भी किए हैं।

पीएम मोदी से राहुल गांधी के दो सवाल

1. महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध बढ़ती हिंसा के बारे में आप क्या सोचते हैं? 
2. क्यों रेपिस्टों को राज्य सरकारें सुरक्षित कर रही हैं?
भारत इंतजार कर रहा है। बोलिए


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर हर कोई सवाल उठा रहा है। वहीं रेप जैसे मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी काफी अक्रामक रूख अपनाए हुए हैं। कांग्रेस पार्टी आज रात को उत्तर प्रदेश के उन्नाव और जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुई बलात्कार की घटनाओं के विरोध में देश के सभी जिलों में ‘‘कैंडल मार्च’’ निकालेगी। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने शुक्रवार को पार्टी महासचिवों और राज्यों के प्रभारियों से बात की और उनसे कहा कि जिस तरह से गुरूवार रात दिल्ली में कांग्रेस ने इंडिया गेट पर कैंडल मार्च का आयोजन किया, उसी तरह से देश के सभी जिलों में इस तरह के कैंडल मार्च का आयोजन किया जाए। 

पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं से कहा गया है कि कैंडल मार्च के आयोजन का समय रात्रि 9 से 12 बजे के बीच अपनी सुविधा के अनुसार तय कर सकते हैं, लेकिन हर जिले में इस विषय पर कैंडल मार्च निकाला जाना चाहिए। ।

Web Title: in Kathua and Unnao Ganga rape case Rahul Gandhi says Mr prime minister your silence is unacceptable

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे