कस्तूरीरंगन ने अपने पांच दशक के सार्वजनिक, पेशेवर सफर पर पुस्तक लिखी

By भाषा | Updated: June 29, 2021 17:06 IST2021-06-29T17:06:45+5:302021-06-29T17:06:45+5:30

Kasturirangan writes book on his public, professional journey of five decades | कस्तूरीरंगन ने अपने पांच दशक के सार्वजनिक, पेशेवर सफर पर पुस्तक लिखी

कस्तूरीरंगन ने अपने पांच दशक के सार्वजनिक, पेशेवर सफर पर पुस्तक लिखी

बेंगलुरु,29 जून प्रख्यात अंतरिक्ष वैज्ञानिक के. कस्तूरीरंगन ने पांच दशक के अपने सार्वजनिक और पेशवर सफर को एक पुस्तक में बयां किया है।

उन्होंने मंगलवार को पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैं यह पुस्तक देश, लोगों और युवाओं को समर्पित करना चाहता हूं। ’’ कस्तूरीरंगन (80)ने कहा, ‘‘मैं इस पुस्तक की रॉयल्टी का एक भी पैसा नहीं लूंगा। ’’

‘‘स्पेस ऐंड बियोंड :प्रोफशनल वोयेज ऑफ के. कस्तूरीरंगन’’ का प्रकाशन स्प्रिंगर द्वारा किया गया है।

कस्तूरीरंगन ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष के रूप में सेवा दी थी। वह योजना आयोग (अब भंग हो चुके) के सदस्य, राज्यसभा के सदस्य और राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 का मसौदा तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह देश के लिए , मेरे देशवासियों के लिखी गई पुस्तक है, ताकि उन्हें बताया जा सके कि यदि इच्छा हो तो एक सामान्य जगह से आने वाला कोई भारतीय किसी भी ऊंचे मुकाम को हासिल कर सकता है। ’’

कस्तूरीरंगन ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीधे तौर पर काम नहीं किया है लेकिन जिक्र किया कि उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की मसौदा समिति की अध्यक्षता की, जिन्हें उनके (मोदी के) नेतृत्व वाली सरकार ने खुद नियुक्त किया था।

उन्होंने कहा कि मोदी प्रधानमंत्री के तौर पर अंतरिक्ष में रूचि रखते हैं और जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब भी इसमें रूचि रखते थे। उन्होंने कहा कि मोदी भारत को महाशक्ति बनाना चाहते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kasturirangan writes book on his public, professional journey of five decades

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे