Weather Update: गर्मी से कश्मीरी परेशान, 132 सालों के बाद सबसे गर्म रात के बाद हुई स्‍कूलों में छुट्टी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: July 29, 2024 10:36 IST2024-07-29T10:35:23+5:302024-07-29T10:36:42+5:30

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में लगातार दूसरी रात 24.8 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ मौसम की सबसे गर्म रात दर्ज की गई। 

Kashmiris troubled by heat, holiday in schools after hottest night in 132 years | Weather Update: गर्मी से कश्मीरी परेशान, 132 सालों के बाद सबसे गर्म रात के बाद हुई स्‍कूलों में छुट्टी

Weather Update: गर्मी से कश्मीरी परेशान, 132 सालों के बाद सबसे गर्म रात के बाद हुई स्‍कूलों में छुट्टी

Highlightsगर्मी इस बार कश्‍मीरियों की जबरदस्‍त वाट लगा रही है। मौसम वैज्ञानिकों ने भविष्यवाणी की है कि जम्मू-कश्मीर में आज से तापमान में उल्लेखनीय गिरावट देखने को मिलेगी।सभी शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी हमेशा की तरह अपनी ड्यूटी पर आते रहेंगे।

जम्मू: गर्मी इस बार कश्‍मीरियों की जबरदस्‍त वाट लगा रही है। हालत यह है कि 132 सालों के बाद कश्‍मीर में सबसे गर्म रात के बाद प्रशासन को स्कूलों में दो दिनों के अवकाश की घोषणा करनी पड़ी है। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में लगातार दूसरी रात 24.8 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ मौसम की सबसे गर्म रात दर्ज की गई। 

स्वतंत्र मौसम पूर्वानुमानकर्ता फैजान आरिफ केंग ने बताया कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.0 डिग्री सेल्सियस अधिक था। वे कहते थे कि यह 26 जुलाई 2021 को दर्ज किए गए 24.8 डिग्री सेल्सियस के दूसरे सबसे अधिक न्यूनतम तापमान के बराबर है, जबकि 21 जुलाई 1988 को दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस सबसे ऊपर है। 

हालांकि मौसम वैज्ञानिकों ने भविष्यवाणी की है कि जम्मू-कश्मीर में आज से तापमान में उल्लेखनीय गिरावट देखने को मिलेगी। यही कारण था कि लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के बीच कश्मीर संभाग प्रशासन ने रविवार देर रात को सरकारी और निजी दोनों स्कूलों में प्राथमिक स्तर तक के छात्रों के लिए 29 और 30 जुलाई को कक्षाएं स्थगित करने का आदेश दिया था। 

संभागीय आयुक्त कश्मीर वी के बिधूड़ी द्वारा जारी आधिकारिक आदेश में हालांकि कहा गया है कि उन स्कूलों में शिक्षण कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर आते रहेंगे। 

अधिकारियों के अनुसार बिधूड़ी ने एक आदेश में कहा कि कश्‍मीर में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी दोनों स्कूलों में प्राथमिक स्तर तक के छात्रों के लिए 29 और 30 जुलाई 2024 को कक्षाएं स्थगित रहेंगी। हालांकि, सभी शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी हमेशा की तरह अपनी ड्यूटी पर आते रहेंगे।

Web Title: Kashmiris troubled by heat, holiday in schools after hottest night in 132 years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे