Pulitzer Prize लेने के लिए अमेरिका जा रही कश्मीरी फोटो पत्रकार को एयरपोर्ट पर रोका गया, 4 महीने में दूसरी बार नहीं जाने दिया गया विदेश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 19, 2022 07:44 AM2022-10-19T07:44:48+5:302022-10-19T08:29:25+5:30

इस घटना पर बोलते हुए कश्मीरी फोटो पत्रकार सना इरशाद मट्टू ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, “मैं पुलित्जर पुरस्कार प्राप्त करने के लिए न्यूयॉर्क जा रही थी, लेकिन मुझे दिल्ली हवाई अड्डे की आव्रजन डेस्क पर रोक दिया गया और अमेरिका का वैध वीजा और टिकट होने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर नहीं जाने दिया गया।”

Kashmiri photojournalist Sanna Irshad Mattoo going America collect Pulitzer Prize stopped airport 2nd time 4 months | Pulitzer Prize लेने के लिए अमेरिका जा रही कश्मीरी फोटो पत्रकार को एयरपोर्ट पर रोका गया, 4 महीने में दूसरी बार नहीं जाने दिया गया विदेश

फोटो सोर्स: Instagram- sanna.irshad.mattoo

Highlightsपुलित्जर विजेता और कश्मीरी फोटो पत्रकार को अमेरिका जाने से रोकने का मामला सामने आया है। कश्मीरी फोटो पत्रकार का दावा है कि उसे पुलित्जर पुरस्कार लेने जाने के लिए अमेरिका जाने से रोका गया है। पत्रकार का यह भी दावा है कि पिछले चार महीने में यह दूसरी बार है जब उसे विदेश जाने से रोका गया है।

नई दिल्ली: पुलित्जर पुरस्कार विजेता कश्मीरी फोटो पत्रकार सना इरशाद मट्टू ने मंगलवार को कहा कि उन्हें ‘‘वैध वीजा और टिकट होने के बावजूद’’ दिल्ली हवाई अड्डे पर आव्रजन अधिकारियों द्वारा अमेरिकी की उड़ान भरने से रोक दिया गया है। 

आपको बता दें कि 28 वर्षीय सना को समाचार एजेंसी रॉयटर्स के लिए कोविड-19 महामारी से जुड़ी कवरेज के वास्ते पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। ऐसे में उन्हें सोमवार को दिल्ली से न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरनी थी। 

मामले में सना ने ट्वीट कर यह कहा

इस पर बोलते हुए सना ने ट्वीट किया, “मैं पुलित्जर पुरस्कार प्राप्त करने के लिए न्यूयॉर्क जा रही थी, लेकिन मुझे दिल्ली हवाई अड्डे की आव्रजन डेस्क पर रोक दिया गया और अमेरिका का वैध वीजा और टिकट होने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर नहीं जाने दिया गया।” ऐसे में उन्होंने दावा किया कि पिछले चार महीनों में यह दूसरी बार है, जब उन्हें विदेश यात्रा पर जाने से रोका गया है। 

पिछली बार भी नहीं जाने दिया गया था बाहर-सना

सना ने मामले में आगे बताया, “यह दूसरी बार है, जब मुझे बिना कारण के रोका गया है। कुछ महीने पहले जो हुआ था, उसके बाद कई अधिकारियों से संपर्क करने के बावजूद मुझे कोई जवाब नहीं मिला।” उन्होंने कहा, “पुरस्कार समारोह में शामिल होना मेरे लिए जीवनकाल में एक बार मिलने वाला अवसर था।” 
 

Web Title: Kashmiri photojournalist Sanna Irshad Mattoo going America collect Pulitzer Prize stopped airport 2nd time 4 months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे