कश्मीरी हिंदू संगठन ने जम्मू में फंसे प्रवासी मजदूरों के बीच बांटा खाना और पानी
By भाषा | Updated: October 20, 2021 21:01 IST2021-10-20T21:01:01+5:302021-10-20T21:01:01+5:30

कश्मीरी हिंदू संगठन ने जम्मू में फंसे प्रवासी मजदूरों के बीच बांटा खाना और पानी
जम्मू, 20 अक्टूबर घाटी में चुनिंदा नागरिकों को निशाना बनाकर आतंकवादियों द्वारा उनकी हत्या करने की हालिया घटनाओं के मद्देनजर हजारों प्रवासी मजदूरों का कश्मीर से जम्मू आना जारी है।
इस बीच, विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं के एक संगठन पनुन कश्मीर और वेयरहाउस ट्रेडर्स एसोसिएशन (डब्ल्यूटीए) प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आगे आए हैं और उन्हें भोजन और पानी की मदद पहुंचा रहे हैं।
प्रवासी मजदूरों में अधिकतर मजदूर उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल के हैं। बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर जम्मू रेलवे स्टेशन और उसके आस-पास डेरा डाले हुए हैं।
उनके लिए रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड पर खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं है।
पनुन कश्मीर के अध्यक्ष अजय चुरूंगू के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों ने रेलवे स्टेशन पर मजदूरों के बीच भोजन और पानी का वितरण किया।
चुरूंगू ने कहा, ‘‘31 साल पहले हमने कश्मीर में जिस स्थिति का सामना किया था, उसे इन गैर-स्थानीय मजदूरों को बाहर निकालने के लिए दोहराया जा रहा है।’’
उन्होंने कहा कि वे प्रवासी मजदूरों को भोजन और पानी उपलब्ध कराते रहेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।