'कश्मीर नहीं बनेगा पाकिस्तान': गगनगीर आतंकी हमले पर बोले फारूक अब्दुल्ला

By रुस्तम राणा | Updated: October 21, 2024 14:25 IST2024-10-21T14:21:53+5:302024-10-21T14:25:33+5:30

श्रीनगर में पत्रकारों से बात करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष अब्दुल्ला ने कहा, मैं पाकिस्तान के नेतृत्व को बताना चाहता हूं कि अगर वे भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं तो उन्हें इसे खत्म करना होगा। कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा।

'Kashmir will not become Pakistan': Farooq Abdullah on Gagangir terror attack | 'कश्मीर नहीं बनेगा पाकिस्तान': गगनगीर आतंकी हमले पर बोले फारूक अब्दुल्ला

'कश्मीर नहीं बनेगा पाकिस्तान': गगनगीर आतंकी हमले पर बोले फारूक अब्दुल्ला

Highlightsफारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को गगनगीर में हुए आतंकी हमले की निंदा कीउन्होंने कहा, पाकिस्तान भारत से अच्छे संबंध बनाने के लिए आतंकवाद को खत्म करना होगाजेके के पूर्व सीएम ने कहा, पाकिस्तान आतंकवाद को खत्म करे, वरना गंभीर परिणाम भुगतने होंगे

श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को गगनगीर में हुए आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि वह पाकिस्तान के नेतृत्व को बताना चाहते हैं कि अगर वे भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं तो उन्हें आतंकवाद को खत्म करना होगा और जम्मू-कश्मीर के लोगों को सम्मान के साथ जीने और सफल होने देना होगा। 

श्रीनगर में पत्रकारों से बात करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष अब्दुल्ला ने कहा, "मैं पाकिस्तान के नेतृत्व को बताना चाहता हूं कि अगर वे भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं तो उन्हें इसे खत्म करना होगा। कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा। आइए हम सम्मान के साथ जिएं और सफल हों... अगर वे 75 साल तक पाकिस्तान नहीं बना सके तो अब कैसे संभव होगा?... आतंकवाद को खत्म करने का समय आ गया है, अन्यथा परिणाम बहुत गंभीर होंगे... अगर वे हमारे निर्दोष लोगों को मार देंगे तो बातचीत कैसे होगी?"

उन्होंने कहा, "यह हमला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था... अप्रवासी गरीब मजदूरों और एक डॉक्टर ने अपनी जान गंवा दी। आतंकवादियों को इससे क्या मिलेगा? क्या उन्हें लगता है कि वे यहां पाकिस्तान बना पाएंगे... हम इसे खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि हम इस दुख से आगे बढ़ सकें।"

इससे पहले आज एक वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक टीम गगनगीर आतंकवादी हमले की घटना की जांच के लिए जम्मू-कश्मीर रवाना हुई। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के गगनगीर इलाके में रविवार शाम को एक निर्माण स्थल पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक डॉक्टर और छह निर्माण श्रमिकों की मौत हो गई। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने गगनगीर, सोनमर्ग और गंदेरबल में इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को बेअसर करने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया।

Web Title: 'Kashmir will not become Pakistan': Farooq Abdullah on Gagangir terror attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे