कश्मीर : क्रिसमस के समारोह में शामिल हुए पर्यटक

By भाषा | Updated: December 25, 2021 19:05 IST2021-12-25T19:05:29+5:302021-12-25T19:05:29+5:30

Kashmir: Tourists attend Christmas celebrations | कश्मीर : क्रिसमस के समारोह में शामिल हुए पर्यटक

कश्मीर : क्रिसमस के समारोह में शामिल हुए पर्यटक

श्रीनगर, 25 दिसंबर कश्मीर में पूरे हर्षोल्लास और धार्मिक परंपरा के साथ शनिवार को क्रिसमस का त्योहार मनाया गया और इस दौरान श्रद्धालुओं ने घाटी के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की प्रार्थना की।

कश्मीर में क्रिसमस के अवसर पर सबसे बड़ा समागम श्रीनगर शहर के केंद्र में मौलाना आजाद रोड स्थित होली फैमिली कैथोलिक चर्च में हुआ जहां पर महिलाओं और बच्चों सहित ईसाई समुदाय के लोग विशेष प्रार्थना के लिए एकत्र हुए।

गिरिजाघर के पादरी स्टालिन राजा ने कहा, ‘‘आने वाले साल खुशियों की बरसात हो और ईशवर हमें, हमारे देश को कोविड- 19 और अन्य सभी समस्याओं से बचाए और हमें खुश रखें।’’

प्रार्थना सभा में शामिल होने वाले कुछ पर्यटक भी थे जिन्होंने इस पवित्र दिन स्थानीय लोगों के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर और पूरी दुनिया की शांति और समृद्धि की प्रार्थना की।

डल गेट स्थित सेंट ल्यूक चर्च सहित घाटी के अन्य गिरिजाघरों में भी क्रिसमस मनाया गया। सेंट ल्यूक चर्च का हाल में जीर्णोद्धार किया गया है और 30 साल के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोला गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kashmir: Tourists attend Christmas celebrations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे