कश्मीर में टारगेटेड किलिंग: अमित शाह और एलजी मनोज सिन्हा के बीच हो सकती है बैठक आज

By रुस्तम राणा | Published: October 9, 2021 11:19 AM2021-10-09T11:19:36+5:302021-10-09T11:31:51+5:30

इस बैठक में कश्मीर में आतंकवादी हमलों की रोकथाम के लिए विस्तृत चर्चा हो सकती है। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्रालय, खुफिया एजेंसियों और जम्मू कश्मीर प्रशासन के आला अधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है।

Kashmir Targeted Killings Amit Shah and LG Manoj Sinha likely to discuss security situation today | कश्मीर में टारगेटेड किलिंग: अमित शाह और एलजी मनोज सिन्हा के बीच हो सकती है बैठक आज

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह

Highlightsकश्मीर में बढ़ रही हैं टारगेटेड किलिंग की घटनाएंबीते पांच दिनों में 7 नागरिकों की आतंकवादियों ने की हत्या

कश्मीर में टारगेटेड किलिंग की बढ़ती घटनाओं को लेकर आज केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के बीच बैठक हो सकती है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में कश्मीर में आतंकवादी हमलों की रोकथाम के लिए विस्तृत चर्चा हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक बैठक में केंद्रीय गृह मंत्रालय, खुफिया एजेंसियों और जम्मू कश्मीर प्रशासन के आला अधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है। 

इसी सप्ताह की शुरूआत में अमित शाह दिल्ली स्थित नॉर्थ ब्लॉक में कश्मीर में हो रही आतंकी घटनाओं के संबंध में उच्च स्तरीय मीटिंग की थी। केन्द्र ने आईबी के उच्च अधिकारी को  श्रीनगर भेजा था जिससे वे वहां आतंकवादियों के खिलाफ होने वाले ऑपरेशन्स में अपनी भूमिका निभा सकें।

बता दें कि पिछले दिनों में कश्मीर में आतंकियों के द्वारा टारगेटेड किलिंग की जा रही हैं। बीते पांच दिनों में यहां 7 नागरिकों की आतंकवादियों ने हत्या कर दी है। गुरुवार को ही श्रीनगर के सनगाम ईदगाह के पास स्थित एक विद्यालय में प्रिंसीपल सुपिन्दर कौर और टीचर दीपक चंद की आतंकवादियों ने हत्या कर दी।

इस घटना के बाद उपराज्य ने अपने ट्वीटर पर हमले की निंदा करते हुए लिखा, "मैं परिवार के सभी सदस्यों को भरोसा देता हूँ, आपके एक-एक आंसुओं का हिसाब लिया जाएगा। 130 करोड़ देशवासी सभी परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। हमने सुरक्षा एजेंसियों को पूरी स्वतंत्रता दी हैं और मानवता के दुश्मन इन आतंकवादियों को जल्द ही इसकी कीमत चुकानी होगी।"

वहीं शुक्रवार को भी श्रीनगर में छुपे आतंकवादियों के एक ग्रुप ने पुलिस टीम को निशाना बनाया। आतंकवादियों ने पुलिस वालों पर अंधाधुंध  फायरिंग की, इसके बाद जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग में एक आतंकी को मार गिराया जबकि दूसरा आतंकी मौके से फरार हो गया है।

Web Title: Kashmir Targeted Killings Amit Shah and LG Manoj Sinha likely to discuss security situation today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे