Pahalgam Terror Attack: 28 की मौत, ट्रंप-पुतिन ने कहा-पीड़ितों के साथ, टीआरएफ ने ली हमले की जिम्मेदारी!, आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी, देखें वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 22, 2025 23:12 IST2025-04-22T23:10:56+5:302025-04-22T23:12:28+5:30
Pahalgam Terror Attack: प्रत्यक्षदर्शियों ने सुरक्षा बलों को बताया कि दो से तीन लोग सैन्य वर्दी पहने हुए आए और उन पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की।

file photo
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़े हमलों में से एक में लश्कर से जुड़े आतंकवादियों ने मंगलवार को पहलगाम में पर्यटकों पर हमला किया। हमले में नौसेना के एक अधिकारी और विदेशी पर्यटकों सहित कम से कम 28 लोग मारे गए हैं। पाकिस्तान में स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के छद्म संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। अधिकारियों ने कहा कि यह संभव है कि आतंकवादी समूह जम्मू के किश्तवाड़ से दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग के रास्ते बैसरन तक पहुंचा हो। हमले में आतंकवादियों ने महिलाओं और बुजुर्गों सहित लोगों के एक समूह को निशाना बनाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने सुरक्षा बलों को बताया कि दो से तीन लोग सैन्य वर्दी पहने हुए आए और उन पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की।
#WATCH | Srinagar | Union Home Minister Amit Shah chairs a high-level security meeting with all the agencies following the Pahalgam terror attack. pic.twitter.com/rCSy0tuW2B
— ANI (@ANI) April 22, 2025
US President Donald Trump posts, "Deeply disturbing news out of Kashmir. The United States stands strong with India against Terrorism. We pray for the souls of those lost, and for the recovery of the injured. Prime Minister Modi, and the incredible people of India, have our full… pic.twitter.com/51HBnnhf0L— ANI (@ANI) April 22, 2025
जम्मू-कश्मीर सरकार ने पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर पर्यटकों की सहायता के लिए मंगलवार को चौबीस घंटे चलने वाली आपातकालीन हेल्पलाइन की है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, "पर्यटकों की मदद के लिए अनंतनाग जिला प्रशासन ने 24 घंटे काम करने वाली आपातकालीन सहायता डेस्क स्थापित की है।
#WATCH | J&K | Locals in Pahalgam hold candlelight protest against the Pahalgam terror attack. pic.twitter.com/ix6Q0QSj6E
— ANI (@ANI) April 22, 2025
पर्यटक जानकारी या सहायता के लिए 01932222337, 7780885759, 9697982527 या 6006365245 पर संपर्क कर सकते हैं।" प्रवक्ता ने कहा कि श्रीनगर में एक आपातकालीन नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के संबंध में सहायता के लिए पर्यटक 01942457543, 01942483651 या 7006058623 पर संपर्क कर सकते हैं।
Ghulam Nabi Azad condemns Pahalgam terror attack, urges swift justice and support for victims
— ANI Digital (@ani_digital) April 22, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/sn0J9MOzSi#GhulamNabiAzad#Pahalgamterroristattackpic.twitter.com/Poqq2s4Zbp
हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के साथ हैं: पहलगाम हमले पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस और उनकी पत्नी उषा चिलुकुरी ने मंगलवार को पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। भारत की यात्रा पर आए वेंस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उषा और मैं भारत के पहलगाम में हुए खौफनाक आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।’’
The United Arab Emirates has strongly condemned the terrorist attack that targeted tourists in Pahalgam, Jammu and Kashmir, resulting in dozens of deaths and injuries of innocent people.
— ANI (@ANI) April 22, 2025
In a statement, the Ministry of Foreign Affairs (MoFA) affirmed that the UAE expresses its… pic.twitter.com/Ql7Z1qCjDA
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों में हम इस देश और इसके लोगों की खूबसूरती से अभिभूत हैं। इस खौफनाक हमले के शोक में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं।’’ यह 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे घातक हमला है। एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि 26 मृतकों में दो विदेशी और दो स्थानीय निवासी हैं।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस आतंकी हमले को ‘‘हाल के वर्षों में आम लोगों पर हुए किसी भी हमले से कहीं बड़ा’’ हमला बताया। अधिकारियों ने बताया कि यह हमला ऐसे समय हुआ है जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस भारत की यात्रा पर हैं और पर्यटन तथा ट्रैकिंग का मौस जोर पकड़ रहा है। हमला अपराह्न करीब तीन बजे हुआ।