अनंतनाग में आईईडी विस्‍फोट, टिप्‍पर क्षतिग्रस्‍त, नुकसान नहीं

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: February 16, 2021 13:47 IST2021-02-16T13:47:09+5:302021-02-16T13:47:58+5:30

सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी और तलाशी अभियान चलाना शुरू कर दिया परंतु जांच करने पर पता चला कि यह विस्फोट टिप्पर में लगाई गई आइईडी में हुआ है।

Kashmir IED blast in Anantnag damaged tipper Pajalpora Anantnag police crime case | अनंतनाग में आईईडी विस्‍फोट, टिप्‍पर क्षतिग्रस्‍त, नुकसान नहीं

इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

Highlightsआइईडी की क्षमता बहुत कम थी।पुलिस अधिकारी ने हमें बताया कि छोटे आकार के आईईडडी को टिप्पर के अगले हिस्से में लगाया गया था।जान-माल के नुकसान या किसी के घायल होने के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

जम्मूः दक्षिण कश्मीर के जिला अनंतनाग के पजलपोरा (बिजबेहाड़ा) में आइईडी विस्फोट किया है। कम क्षमता वाली यह आइईडी एक टिप्पर में लगाई गई थी।

पुलिस का कहना है कि विस्फोट की वजह से टिप्पर को तो क्षति पहुंची है परंतु इसमें किसी तरह के जानमाल नुकसान की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और इस संबंध में जांच शुरू कर दी है। विस्फोट की आवाज सुन पहले तो सुरक्षाबलों को लगा कि आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमला किया है।

घटना स्थल पर पहुंचते ही सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी और तलाशी अभियान चलाना शुरू कर दिया परंतु जांच करने पर पता चला कि यह विस्फोट टिप्पर में लगाई गई आइईडी में हुआ है। आइईडी की क्षमता बहुत कम थी, इस वजह से इससे टिप्पर को तो नुकसान पहुंचा है परंतु जानमाल नुकसान नहीं हुआ है।

पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने हमें बताया कि छोटे आकार के आईईडडी को टिप्पर के अगले हिस्से में लगाया गया था। यह टिप्पर पजलपोरा हाईवे पर पार्किंग में खड़ा था। अभी तक इस घटना में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान या किसी के घायल होने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

Web Title: Kashmir IED blast in Anantnag damaged tipper Pajalpora Anantnag police crime case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे