कासगंज हिंसाः चंदन गुप्ता की हत्या का आरोपी सलीम गिरफ्तार, पुलिस ने किए बड़े खुलासे

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 31, 2018 17:28 IST2018-01-31T17:25:52+5:302018-01-31T17:28:36+5:30

26 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कासगंज में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

Kasganj Violence Update: main accused salim arrested by UP Police | कासगंज हिंसाः चंदन गुप्ता की हत्या का आरोपी सलीम गिरफ्तार, पुलिस ने किए बड़े खुलासे

कासगंज हिंसाः चंदन गुप्ता की हत्या का आरोपी सलीम गिरफ्तार, पुलिस ने किए बड़े खुलासे

कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा के मुख्य आरोपी सलीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस तिरंगा यात्रा में शामिल युवक चंदन गुप्ता की गोली लगने से मौत हो गई। बुधवार को सलीम की गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस ने इस घटना से जुड़े कई खुलासे किए हैं। यूपी पुलिस के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आनंद कुमार ने बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि सलीम ने अपने घर की बालकनी से गोली चलाई थी। पुलिस अब चंदन के शरीर से मिली गोली का सलीम के हथियारों से मिलान कर रही है।

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर विश्व हिन्दू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बजरंग दल समेत विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा कासगंज के बड्डूनगर में मोटरसाइकिल रैली निकाले जाने के दौरान दो पक्षों के बीच पथराव और गोलीबारी हुई थी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी तथा एक अन्य जख्मी हो गया था। इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है जिसमें सलीम को मुख्य आरोपी बनाया गया।

उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी शुक्ला ने कहा कि इस पूरे मामले को उत्तर प्रदेश पुलिस ने बखूबी संभाला है।


कासगंज हिंसा पर सियासत तेज

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे हिंदुत्ववादी संगठनों ने आगरा में तिरंगा यात्रा निकालने की कोशिश की। प्रशासन की मुस्तैदी ने इस यात्रा के शुरू होते ही समाप्त कर दिया। माना जा रहा है कि यह यात्रा 26 जनवरी को कासगंज में हुई साम्प्रदायिक हिंसा के विरोध में निकाली जा रही थी।

पूरा मामला यहां पढ़ेंः आगराः कासगंज हिंसा के विरोध में वीएचपी की तिरंगा यात्रा, प्रशासन की मुस्तैदी ने ऐसे संभाले हालात

कासगंज हिंसा पर बीजेपी नेताओं की बयानबाजी

बीजेपी सांसद विनय कटियार- कासगंज हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है। कासगंज में इसके पहले कभी सांप्रदायिक तनाव नहीं हुआ था लेकिन गणतंत्र दिवस को पाकिस्तान का समर्थन करने वाले कुछ उपद्रवियों ने तिरंगा का अपमान करने की कोशिश की जिसके बाद माहौल खराब हुआ।

बीजेपी सांसद साध्वी निरंजन ज्योति- राष्ट्रविरोधी तत्व तिरंगा यात्रा बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। इसी वजह से ऐसी घटना हुई। यूपी सरकार ऐसी घटनाओं के खिलाफ कड़े ऐक्शन ले रही है। ऐसे संवेदनशील मुद्दों का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। 

यूपी मंत्री सूर्यप्रताप साही- कासगंज की साम्प्रदायिक हिंसा एक छोटी घटना है। सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि यह छोटी घटना है जिसमें दो लोगों के साथ हादसा हुआ है। इस घटना को इतना तूल नहीं दिया जाना चाहिए। सरकार इस पर कार्रवाई कर रही है।

Web Title: Kasganj Violence Update: main accused salim arrested by UP Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे