करुणानिधि की सेहत में सुधार, पीएम मोदी ने लिया हालात का जायजा, घर पर नेताओं का तांता
By आदित्य द्विवेदी | Updated: July 27, 2018 18:14 IST2018-07-27T17:03:44+5:302018-07-27T18:14:51+5:30
Karunanidhi health condition Updates: तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि की हालत बिगड़ती जा रही है। पेशाब नली में इन्फेंक्शन की शिकायत।

Karunanidhi health condition latest updates in hindi: करुणानिधि की सेहत में सुधार, पीएम मोदी ने लिया हालात का जायजा, घर पर नेताओं का तांता
चेन्नई, 27 जुलाईः तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके नेता एम. करुणानिधि की तबियत बिगड़ती जा रही है। उनका हाल जानने आवास पर नेताओं का तांता लगा हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी करुणानिधि के बेटे एमके स्टालिन और बेटी कनिमोझी से फोन पर बातचीत की और हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया है। इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी करुणानिध के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है। स्टालिन ने ताजा बयान जारी करते हुए कहा कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।
बुधवार को करुणानिधि की पेशाब नली में इंफेक्शन की शिकायत के बाद इलाज चल रहा है। उनके बेटे स्टालिन ने शुक्रवार को कार्यकर्ताओं से भावुक अपील करते हुए ट्वीट किया, 'करुणानिधि ने जीवन में कई मुसीबतों का सामना एक योद्धा की तरह किया है। हमें उनके दिखाए रास्ते का अनुसरण करना होगा।'
He (M Karunanidhi) is recovering steadily as his fever is coming down: DMK Working President MK Stalin pic.twitter.com/X0VB3tCXM3
— ANI (@ANI) July 27, 2018
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जतायी। बनर्जी ने तमिलनाडु के 94 वर्षीय नेता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा , ‘‘कलैगनार के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं और प्रार्थना करती हूं कि करूणानिधि जी जल्द स्वस्थ हों।’’ इसके अलावा करुणानिधि के आवास पर सेहत का हाल जानने कमल हासन और पन्नीरसेल्वम भी पहुंचे।
करुणानिधि का स्वास्थ्य अक्तूबर 2016 से ठीक नहीं है और कुछ दिन पहले ट्रेकोस्टोमी ट्यूब बदलने के लिए उनका ऑपरेशन किया गया था। करुणानिधि के पुत्र और डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने बुधवार को कहा कि उनके पिता बुखार से पीड़ित हैं और डॉक्टर उनका उपचार कर रहे। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया उनके स्वास्थ्य को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है।
विशेष रिपोर्ट और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!