लाइव न्यूज़ :

करतारपुर कोरिडोर: 5,000 श्रद्धालु हर दिन गुरुद्वारा जा सकते हैं, भारतीय श्रद्धालुओं की वीजा मुक्त यात्रा पर सहमत

By भाषा | Updated: September 4, 2019 19:04 IST

गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव एससीएल दास ने कहा कि बैठक में मसौदा समझौते को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका। पाकिस्तानी शिष्टमंडल का नेतृत्व करने वाले मोहम्मद फैजल ने बाद में कहा, ‘‘ मसौदा समझौते के संदर्भ में दो या तीन बिन्दुओं पर अभी सहमति बनना शेष है। इसके अलावा अन्य बिन्दुओं पर आम सहमति है।’’

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय मूल के व्यक्ति जिनके पास ओसीआई कार्ड हो, वे भी करतारपुर गलियारे का प्रयोग कर गुरुद्वारा जा सकते हैं। पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा कि प्रवेश श्रद्धालुओं को प्रदान किये गए कार्ड के आधार पर होगा।

भारत और पाकिस्तान भारतीय श्रद्धालुओं को करतारपुर गलियारे का इस्तेमाल कर पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब तक बिना वीजा के यात्रा करने देने पर बुधवार को सहमत हो गए। अधिकारियों ने इस आशय की जानकारी दी।

अमृतसर के अटारी में बुधवार को दोनों पक्षों के बीच हुई बैठक के दौरान पाकिस्तान ने गुरुद्वारा आने वाले श्रद्धालुओं से सेवा शुल्क लिए जाने पर जोर दिया था लेकिन भारतीय पक्ष इस पर सहमत नहीं हुआ। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने गुरुद्वारा परिसर में भारतीय वाणिज्य दूत या प्रोटोकॉल अधिकारियों की उपस्थिति के लिए अनुमति देने पर भी अनिच्छा जताई।

पाकिस्तान से उसके इस रुख पर फिर से विचार करने की अपील की गई। गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव एससीएल दास ने कहा कि बैठक में मसौदा समझौते को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका। पाकिस्तानी शिष्टमंडल का नेतृत्व करने वाले मोहम्मद फैजल ने बाद में कहा, ‘‘ मसौदा समझौते के संदर्भ में दो या तीन बिन्दुओं पर अभी सहमति बनना शेष है। इसके अलावा अन्य बिन्दुओं पर आम सहमति है।’’

अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्ष बिना किसी प्रतिबंध के भारतीय श्रद्धालुओं को पाकिस्तान के गुरुद्वारा दरबार साहिब तक वीजा मुक्त यात्रा करने देने पर सहमत हुए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारतीय मूल के व्यक्ति जिनके पास ओसीआई कार्ड हो, वे भी करतारपुर गलियारे का प्रयोग कर गुरुद्वारा जा सकते हैं।

सूत्रों ने बताया कि यह भी तय हुआ कि 5,000 श्रद्धालु हर दिन गुरुद्वारा जा सकते हैं और अतिरिक्त श्रद्धालुओं को खास मौकों पर ही अनुमति दी जाएगी, जो पाकिस्तान की ओर से सुविधाओं के क्षमता विस्तार पर निर्भर करेगा। वहीं, पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा कि प्रवेश श्रद्धालुओं को प्रदान किये गए कार्ड के आधार पर होगा।

शिष्टमंडल का नेतृत्व करने वाले एवं पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता फैजल ने लाहौर में कहा, ‘‘ समझौते के अनुसार करतारपुर में प्रतिदिन 5000 सिख यात्रियों का आना तय है। हालांकि अगर आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो हम उनका स्वागत करेंगे।’’

नवंबर 2018 में भारत और पाकिस्तान ने करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब को जोड़ने वाला गलियारा बनाने पर सहमति जताई थी। करतारपुर पाकिस्तान के नरोवाल जिले में रावी नदी के पास और डेरा बाबा नानक से करीब चार किलोमीटर दूर स्थित है।

एक सूत्र ने बताया, ‘‘पाकिस्तान ने संख्या को अधिकतम संभव बढ़ाने की प्रतिबद्धता जतायी है।’’ बैठक में यह भी तय हुआ कि गलियारा साल भर और सप्ताह में सातों दिन परिचालन में रहेगा और श्रद्धालुओं के पास अकेले या समूह में जाने का विकल्प रहेगा।

सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्षों ने बुढी रावी नहर पर पुल बनाने पर सहमति जतायी । इससे पहले, संयुक्त सचिव स्तर की बैठक में शामिल होने के लिए 15 सदस्यीय पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल अटारी..वाघा सीमा पार करके भारत पहुंचा था। पाकिस्तान शिष्टमंडल का नेतृत्व करने वाले मोहम्मद फैसल ने वार्ता में हिस्सा लेने के लिए भारत आने से पहले वाघा सीमा पर पत्रकारों से कहा था कि पाकिस्तान तीसरे दौर की बातचीत के परिणाम को लेकर सकारात्मक है।

भारत और पाकिस्तान के तकनीकी विशेषज्ञों के बीच 30 अगस्त को हुई बैठक के बाद यह बैठक हुई। फैजल ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ का कारिडोर का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है और उनका देश अगले महीने यात्रियों के लिये कारिडोर खोल देगा।

उन्होंने कहा कि भारत अपनी तरफ के काम के लिये जिम्मेदार है। हालांकि हमने सभी तैयारियां पूरा कर ली है और कारिडोर बाबा गुरू नानक की 550वीं जयंती के अवसर पर खुल जायेगा। उन्होंने कहा कि भारत को थोड़ा लचीलापन दिखाने की जरूरत है। 

टॅग्स :करतारपुर साहिब कॉरिडोरपाकिस्तानअमृतसरइमरान खानमोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित