वोटरों पर गुस्सा जाहिर करके विवादों में घिरे कर्नाटक के मंत्री थमन्ना!

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: June 9, 2019 05:24 AM2019-06-09T05:24:16+5:302019-06-09T05:24:16+5:30

मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी के बेटे और जद(एस) के उम्मीदवार निखिल कुमारस्वामी इस सीट पर हालिया आमचुनाव हार गए थे. मंत्री का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह लोगों पर कथित तौर पर भड़क रहे हैं.

Karnataka's minister in controversy by expressing anger over the voters! | वोटरों पर गुस्सा जाहिर करके विवादों में घिरे कर्नाटक के मंत्री थमन्ना!

वोटरों पर गुस्सा जाहिर करके विवादों में घिरे कर्नाटक के मंत्री थमन्ना!

Highlightsमंड्या लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले मदुरतालुक के वोटरों के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर एक नया विवाद पैदा कर दिया है. इस पर भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुमनलता अंबरीश ने कड़ी प्रतिक्रिया प्रकट की है.

बेंगलुरु, 8 जूनःकर्नाटक के परिवहन मंत्री डी. सी. थमन्ना ने मंड्या लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले मदुरतालुक के वोटरों के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर एक नया विवाद पैदा कर दिया है. दरअसल, मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी के बेटे और जद(एस) के उम्मीदवार निखिल कुमारस्वामी इस सीट पर हालिया आमचुनाव हार गए थे. मंत्री का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह लोगों पर कथित तौर पर भड़क रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि मंत्री मादुर में विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखने गए थे, जब कुछ लोगों ने उनसे कुछ सार्वजनिक काम कराने का आग्रह किया तो उन्होंने अपनी तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की. थमन्ना वीडियो में यह कहते दिख रहे हैं, ''आप यहां दिखावा करने आए हैं. क्या आपको शर्म नहीं आती? पहले भी मैं यहां काफी काम करा चुका हूं. क्या आपको वे याद हैं? अब आप मुझसे बात करने आ गए.'

'इस पर भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुमनलता अंबरीश ने कड़ी प्रतिक्रिया प्रकट की है. सुमनलता ने इस सीट पर जद(एस) के उम्मीदवार को हराया था. सुमनलता ने कहा कि थमन्ना जनता के कारण ही इस पद पर बैठे हुए हैं. लोगों को पूछने का हक है, क्योंकि उन्होंने वोट दिया है. वह जिस पद पर हैं, जनता के कारण ही हैं.'

Web Title: Karnataka's minister in controversy by expressing anger over the voters!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे