बीजेपी के विधायक विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी को कर्नाटक विधान सभा का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है। राज्य में बीजेपी के सत्ता में वापसी के बाद रमेश कुमार ने स्पीकर पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद हेगड़े ने मंगलवार को स्पीकर पद के चुनाव के लिए नामांकन भरा। इस दौरान कर्नाटक के चौथी बार मुख्यमंत्री बने बीएस येदियुरप्पा भी मौजूद रहे।
स्पीकर पद के लिए नामांकन भरने वाले वह एकमात्र विधायक थे। ऐसे में उनका स्पीकर बनना पहले ही तय हो गया था। विश्वेश्वर हेगड़े 6 बार विधायक रह चुके हैं। रमेश कुमार ने 14 महीने पुरानी कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार के गिर जाने के बाद स्पीकर पद से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस के एक प्रवक्ता के अनुसार पार्टी ने स्पीकर पद के लिए कोई उम्मीदवार इसलिए नहीं खड़ा किया क्योंकि बहुमत बीजेपी के पास है और यह परंपरा रही है कि स्पीकर का चुनाव निर्विरोध हो।