बंगलुरू : कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई पर भी खासा असर पड़ा है । कई इलाकों में नेट और संसाधन की सुविधा न होने पर बच्चे पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं । ऐसे में कर्नाटक सरकार ने राज्य के बच्चों की इस समस्या को दूर करते हुए । कर्नाटक के लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस) के तहत 2500 स्मार्ट क्लासरूम का शुभारंभ और उच्च शिक्षा के लिए 1.55 लाख छात्रों को टेबलेट पीसी का वितरण 23 जून को विधान सौंधा के बैंक्विट हॉल में किया जाएगा ।
मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा सुबह 11 बजे इन महत्वकांक्षी कार्यक्रमों का शुभारंभ करने वाले हैं । राज्य सरकार के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इन कार्यक्रमों को कॉलेजिएट शिक्षा विभाग द्वारा कर्नाटक एलएमएस के तहत लागू किया जा रहा है ।
इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी । उप मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मंत्री डॉ सी एन अश्र्वथा नारायण, डीवी सदानंद गौड़ा, सांसद और रसायन और उर्वरक मंत्री और अन्य कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों से संबंधित निर्वाचित प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एक साथ टेबलेट पीसी का वितरण भी होगा।