"कभी नहीं सोचा था कि भाजपा सरकार मुझे पद्म पुरस्कार देगी, पीएम मोदी ने मुझे गलत साबित किया" PM से बोले शाह रशीद अहमद कादरी; देखें वीडियो

By आजाद खान | Published: April 6, 2023 08:03 AM2023-04-06T08:03:00+5:302023-04-06T08:24:12+5:30

पद्म श्री सम्मान से सम्मानित किए जाने के बाद शाह रशीद अहमद कादरी ने पीएम मोदी समेत सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया जो इस अवार्ड की प्रक्रिया में शामिल थे।

karnataka Shah Rashid Ahmed Qadri said Never thought BJP govt would give me Padma award PM Modi proved me wrong | "कभी नहीं सोचा था कि भाजपा सरकार मुझे पद्म पुरस्कार देगी, पीएम मोदी ने मुझे गलत साबित किया" PM से बोले शाह रशीद अहमद कादरी; देखें वीडियो

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsकर्नाटक के शाह रशीद अहमद कादरी को इस साल पद्म श्री सम्मान मिला है। इस पर उन्होंने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया है। सम्मान मिलने के बाद कादरी ने कहा है कि उन्हें इस अवार्ड की उम्मीद नहीं थी।

नई दिल्ली: बुधवार को कर्नाटक के बिदरी कलाकार शाह रशीद अहमद कादरी (Shah Rasheed Ahmed Quadri) को पद्म श्री सम्मान से नवाजा गया है। ऐसे में इस साल उन्हें यह सम्मान मिलने पर उन्होंने बोला है और कहा है कि उन्हें कभी उम्मीद नहीं थी भाजपा की सरकार उन्हें कोई पुरस्कार देगी। इस पर आगे बोलते हुए कादरी ने कहा है कि लेकिन पीएम मोदी ने मुझे गलत साबित किया। 

मालूम हो कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को कुल 53 पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया है। ये पुरस्कार समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव और मशहूर चिकित्सक दिलीप महालनाबिस समेत कई और लोगों को दिया गया है। बता दें कि इस साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 106 पद्म पुरस्कार दिए जाने पर मुहर लगा था। 

कादरी ने पीएम मोदी से क्या कहा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से बुधवार को पद्मश्री पुरस्कार ग्रहण करने वाले कर्नाटक के बीदरी शिल्प कलाकार शाह रशीद अहमद कादरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि मेरा यह सोचना गलत था कि भाजपा सरकार उन्हें प्रतिष्ठित नागरिक पुरस्कार से सम्मानित नहीं करेगी। राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कार समारोह के समापन के बाद प्रधानमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ पुरस्कार विजेताओं से मुलाकात की है।

जब मोदी ने कादरी को बधाई दी और हाथ मिलाया, तो उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा, ‘‘मैं संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(यूपीए) की सरकार के दौरान पद्म पुरस्कार की उम्मीद कर रहा था, लेकिन मुझे यह नहीं मिला। जब आपकी सरकार आई तो मैंने सोचा कि अब भाजपा सरकार मुझे कोई पुरस्कार नहीं देगी। लेकिन आपने मुझे गलत साबित किया। मैं आपका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। ’’ कादरी के अभिवादन का प्रधानमंत्री ने नमस्ते और मुस्कान के साथ जवाब दिया है। 

कौन हैं शाह रशीद अहमद कादरी?

बता दें कि कादरी ने 500 साल पुरानी बीदरी कला को अभी तक जिंदा रखा है। बीदरी एक कला है और कादरी इसकी कला के बर्तन बनाते है और यह वह सालों से कर रहे है। कादरी को कर्नाटक का शिल्प गुरु कहा जाता है। वे न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया में अपनी आकर्षक कृतियों का प्रदर्शन कर चुके हैं। 
 

भाषा इनपुट के साथ
 

Web Title: karnataka Shah Rashid Ahmed Qadri said Never thought BJP govt would give me Padma award PM Modi proved me wrong

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे