ठळक मुद्देकर्नाटक में अचानक बदले मौसम के मिजाज ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। गुरुवार की रात अचानक आए बादल बेंगलुरु में जमकर बरसे।लगातार हुई तेज बारिश के करण कग्गेरे में सड़क धंस गई। सड़कों के किनारे खड़े वाहन गड्ढों में समा गए।
बेंगलुरु। कोरोना संकट के बीच कर्नाटक के बेंगलुरु में इन दिनों बारिश भी बड़ी समस्या बनी हुई है। अचानक बदले मौसम के मिजाज ने वहां लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। गुरुवार की रात अचानक आए बादल बेंगलुरु में जमकर बरसे। लगातार हुई तेज बारिश के करण कग्गेरे में सड़क धंस गई। सड़कों के किनारे खड़े वाहन गड्ढों में समा गए।
सड़क धंसने से कई लोगों को भारी नुकसान हुआ है। बारिश के चलते सड़कों के धंसने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। बेंगलुरु में पिछले कुछ दिनों से हो रही बेमौसम बारिश ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बारिश के कारण कई जगह पेड़ गिर गए। सड़कों पर पानी भर गया। वहीं, किसान भी इस बेमौसम बारिश से परेशान हैं।