कर्नाटक सियासी संकट: मुंबई में ठहरे बागी विधायकों ने जान का खतरा बताया, डीके शिवकुमार को रोकने के लिए कहा

By भाषा | Published: July 10, 2019 10:01 AM2019-07-10T10:01:09+5:302019-07-10T10:01:09+5:30

Karnataka Political Crisis Live: DK Shivakumar stopped from entering hotel where rebel MLAs are staying | कर्नाटक सियासी संकट: मुंबई में ठहरे बागी विधायकों ने जान का खतरा बताया, डीके शिवकुमार को रोकने के लिए कहा

बीजेपी नेता येदियुरप्पा के बुधवार को राजभवन में राज्यपाल वजूभाई वाला से मुलाकात करने की संभावना है।

Highlightsमुंबई पुलिस ने कर्नाटक के मंत्री डी के शिवकुमार को उस होटल में प्रवेश करने से रोका जहां बागी विधायक ठहरे हुए हैं। धमकी देने का कोई सवाल नहीं है, हम एक दूसरे से प्यार करते हैं और उनका सम्मान करते हैं- डीके शिवकुमार

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के जल संसाधन मंत्री डी के शिवकुमार मुंबई के एक आलीशान होटल में रह रहे प्रदेश सरकार के बागी विधायकों को मनाने की अंतिम कोशिश करने बुधवार सुबह यहां पहुंचे। मुंबई पहुंचने के बाद शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुंबई पुलिस अथवा अन्य बलों को पहले तैनात होने दीजिए। हम यहां अपने दोस्तों से मिलने आये हैं । हम एक साथ राजनीति में आये थे और एक साथ जायेंगे।’’

कर्नाटक में सत्तारूढ़ गठबंधन के 12 विधायक, प्रदेश की एच डी कुमारस्वामी की गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने और विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देने के बाद, शनिवार से ही यहां के एक होटल में रह रहे हैं । इन विधायकों में से सात कांग्रेस के, तीन जद एस के जबकि दो विधायक निर्दलीय हैं। आधी रात को दस विधायकों ने पुलिस को पत्र लिख कर जान का खतरा बताया था और उनसे आग्रह किया कि जिस होटल में वे ठहरे हुए हैं वहां शिवकुमार को प्रवेश करने से रोका जाए। 

बुधवार सुबह मुंबई पुलिस ने कर्नाटक के मंत्री डी के शिवकुमार को उस होटल में प्रवेश करने से रोका जहां बागी विधायक ठहरे हुए हैं। डीके शिवकुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि मैंने यहां एक कमरा बुक किया है। मेरे दोस्त यहां रह रहे हैं। छोटी सी समस्या है और हमें बातचीत करनी है। हम तुरंत तलाक के लिए नहीं जा सकते। धमकी देने का कोई सवाल नहीं है, हम एक दूसरे से प्यार करते हैं और उनका सम्मान करते हैं।

राज्यपाल से मिलेंगे येदियुरप्पा

बीजेपी की प्रदेश इकाई के प्रमुख बी एस येदियुरप्पा ने कहा, 'मैंने अपने विधायकों से चर्चा की है और हमने बहुमत खो चुके मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के इस्तीफे की मांग को लेकर सुबह 11 बजे गांधी मूर्ति के सामने प्रदर्शन करने का फैसला किया है।' सूत्रों के अनुसार, येदियुरप्पा के बुधवार को राजभवन में राज्यपाल वजूभाई वाला से मुलाकात करने की संभावना है।

Web Title: Karnataka Political Crisis Live: DK Shivakumar stopped from entering hotel where rebel MLAs are staying

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे